Sundar Pichai B’Day Spl: अपनी सीमाओं से निकलकर आगे बढ़नेवाला Techie

Sundar Pichai birthday, Sundar Pichai google ceo, Sundar Pichai, sundar pichai salary, Sundar Pichai quotes, Sundar Pichai wife, Sundar Pichai parents: टेक्नोलॉजी के इस युग में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो सुंदर पिचाई के नाम से परिचित न हो. दुनिया की सबसे बड‍़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल में सीइओ के पद पर कार्यरत सुंदर पिचाई उन तमाम युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, जो अपनी मेहनत के दम पर सफलता की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं. 10 जून, 1972 में मदुरई, तमिलनाडु के सामान्य परिवार में जन्मे सुंदर अपनी काबिलियत के दम पर आज एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती बन चुके हैं.

By दिल्ली ब्यूरो | June 10, 2020 12:24 PM
an image

Sundar Pichai Birthday, Sundar Pichai Google CEO, Sundar Pichai, Sundar Pichai Quotes: टेक्नोलॉजी के इस युग में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो सुंदर पिचाई के नाम से परिचित न हो.

दुनिया की सबसे बड‍़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल में सीइओ के पद पर कार्यरत सुंदर पिचाई उन तमाम युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, जो अपनी मेहनत के दम पर सफलता की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं. 10 जून, 1972 में मदुरई, तमिलनाडु के सामान्य परिवार में जन्मे सुंदर अपनी काबिलियत के दम पर आज एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती बन चुके हैं.

Also Read: Google Alphabet CEO Sundar Pichai: भारतीय मूल का टेक-एग्जीक्यूटिव यूं चढ़ता गया सफलता के पायदान

हाल में यूट्यूब की एक वर्चुअल सेरेमनी के दौरान छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सुंदर पिचाई ने बताया कि आईआईटी, खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद जब आगे की पढ़ाई के लिए वे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय जा रहे थे, तब भारत से अमेरिका जाने के लिए उनके पिता ने हवाई जहाज की जो टिकट खरीदी थी, उसकी कीमत उनके पिता की एक साल की तनख्वाह के बराबर थी.

इसी के साथ उन्हाेंने छात्रों को खुले रहने, अधीर रहने और आशावादी रहने का संदेश भी दिया. पिचाई ने बताया कि उनके समय में भारत में तकनीक तक उतनी पहुंच नहीं थी, जबकि आज बच्चों के पास हर तरह के कंप्यूटर उपलब्ध हैं. चेन्नई में पले-बढ़े सुंदर पिचाई वर्ष 2004 में गूगल से बतौर मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के रूप में जुड़े, जबकि 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया.

Also Read: Sundar Pichai Salary: दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं Alphabet CEO, एक दिन की कमाई 5.9 करोड़ रुपये

युवाओं को प्रेरित करते हैं सुंदर पिचाई के ये विचार…

– यदि आप एक सच्चे लीडर हैं, तो आपके लिए अपनी सफलता पर ध्यान देने के साथ-साथ दूसरों की सफलता पर ध्यान देना भी जरूरी है.

– अपने सपनों को पाना और दिल की सुनना महत्वपूर्ण है. कुछ ऐसा करें, जो आपको उत्साहित करे.

– ऐसे लोगों के साथ काम करना हमेशा अच्छा होता है, जो आपको अपने बारे में असुरक्षित महसूस कराते हैं. इस तरह आप लगातार अपनी हदों को आगे बढ़ाते रहेंगे.

– अपने आपको असुरक्षित महसूस करने दें, यह आपको व्यक्तिगत रूप से विकसित होने में मदद करेगा.

– आप कुछ बार विफल हो सकते हैं, लेकिन यह ठीक है. सफलता की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखें. ऐसा करके आप बहुत कुछ सीखते हैं.

– एक व्यक्ति जो खुश है, वह इसलिए नहीं कि उसके जीवन में सब कुछ सही है. वह खुश है क्योंकि जीवन में हर चीज के प्रति उसका दृष्टिकोण सही है.

Posted By – Rajeev Kumar

Exit mobile version