13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sunny Leone के घर आया नया मेहमान, फैन्स दे रहे बधाइयां… देखें PICS

Sunny Leone, Baby Doll, Maserati Ghibli : Bollywood (बॉलीवुड) की बेबी डॉल सनी लियोनी (Sunny Leone) को Maserati से कुछ ज्यादा ही लगाव है. यही कारण है कि एक बार फिर उन्होंने Maserati की नयी कार खरीदी है. सनी लियोनी ने अपने Instagram पर व्हाइट कलर की Maserati Ghibli की तस्वीर को शेयर किया है. Maserati Ghibli की बात करें तो ये एक इटैलियन स्पोर्ट्स और लग्जरी कार है. कार की रेंज के मामले में ये Maserati Quattroporte से नीचे आती है. Quattroporte के मुकाबले Ghibli छोटी है लेकिन इसकी डिजाइन बेहद खूबसूरत हैं.

Sunny Leone, Baby Doll, Maserati Ghibli : Bollywood (बॉलीवुड) की बेबी डॉल सनी लियोनी (Sunny Leone) के घर एक नया मेहमान आया है और इसे लेकर वह काफी खुश हैं. अपनी यह खुशी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की है. सनी लियोनी के फैंस ने उनके घर में नये मेहमान के आगमन पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

कौन है ये नया मेहमान?

इससे पहले कि आप कुछ और समझ लें और अपने मन से कयास लगाने लगें, हम आपको यह बता दें कि यहां सनी लियोनी की नयी कार के बारे में बात हो रही है. जी हां, बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन (Sunny Leone) कार की शौकीन हैं और उन्होंने हाल ही में इटालियन Maserati Ghibli कार खरीदी है. सनी लियोन को इस ब्रैंड की कार कितनी पसंद है, इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके गैराज में Maserati Quattroporte है और 2017 की फेमस Maserati Ghibli Nerissimo भी है.

Maserati Ghibli के फीचर्स

Ghibli चार डोर वाली इटालियन स्पोर्ट्स और लग्जरी सेडान है. बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी ने Maserati की ही Quattroporte को खरीदा था. Quattroporte के मुकाबले Ghibli एक छोटी कार है, जिसमें कूपे जैसा डिजाइन मिलता है. इसमें Quattroporte की तुलना में छोटा V6 engine इंजन दिया गया है. Ghibli का इंटीरियर ज्यादा कॉम्पैक्ट है, लेकिन इसमें Quattroporte जैसा ही सीटिंग अरेंजमेंट मिलता है. इस कार में चार लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

Undefined
Sunny leone के घर आया नया मेहमान, फैन्स दे रहे बधाइयां... देखें pics 3

Maserati Ghibli की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Ghibli की कीमत 80,000 यूएस डॉलर (भारतीय करेंसी के हिसाब से 59 लाख रुपये) से शुरू होती है. लेकिन भारतीय बाजार में Maserati Ghibli की कीमत 1.31 करोड़ रुपये है.

‘इसे ड्राइव कर खुशी होती है’

नयी Maserati Ghibli को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में सनी लियोनी और उनके परिवार को दिया गया है. सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए कार के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट कलर की Maserati Ghibli के साथ नजर आ रहीं हैं.

सनी लियोनी ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, कल मैं इसे अपने घर लेकर आयी. जब भी मैं इसे ड्राइव करती हूं, तो बहुत खुश होती हूं. सनी लियोनी की इस पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो को अभी तक 18 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इससे पहले भी सनी ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह पति डेनियल के साथ नयी कार में बैठी हुई नजर आयीं.

Maserati Quattroporte

सनी लियोनी के गैराज में Maserati की Quattroporte भी मौजूद है. यह एक पावफुल कार है, जिसमें 3-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 275 bhp की मैक्सिमम पावर और 600 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बता दें कि Sunny Leone को यह कार उनके पति Daniel Weber (डेनियल वेबर) ने गिफ्ट की थी. इस फ्लैगशिप कार की कीमत 1.44 करोड़ रुपये है.

Undefined
Sunny leone के घर आया नया मेहमान, फैन्स दे रहे बधाइयां... देखें pics 4

BMW 7-Series

BMW की 7-सीरीज कंपनी की फ्लैगशिप लग्जरी लाइनअप है. इसमें ताकत के लिए 6-लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 544 bhp की मैक्सिमम पावर और 750 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. यह कार महज 5 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. इसकी कीमत 1.17 करोड़ रुपये है. यह कार भी सनी लियोनी के पति ने उन्हें गिफ्ट की थी.

Audi A5

Maserati के अलावा सनी लियोनी को Audi A5 भी पसंद है. इसमें पावर के लिए 3-लीटर का टॉप ऑफ-द-लाइन TFSI V6 सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 272 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. रफ्तार की बात करें तो यह कार महज 6 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी लियोनी के गैराज में यह सबसे सस्ती कार है. इस कार की की कीमत 55.48 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें