15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SUV Car Sales: एसयूवी बनी भारतीयों की पहली पसंद, बिक्री की तेज रफ्तार जारी

एसयूवी गाड़ियों की मजबूत मांग के साथ देश की प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी इंडिया, ह्युंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के यात्री वाहनों की बिक्री की रफ्तार मई में तेज रही.

SUV Car Sales Report: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में मौजूदा समय में SUV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि वाहन कंपनियां भी इस सेगमेंट में समय-समय पर नयी कारों को लाॅन्च कर रही हैं. एसयूवी गाड़ियों की मजबूत मांग के साथ देश की प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी इंडिया, ह्युंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के यात्री वाहनों की बिक्री की रफ्तार मई में तेज रही. प्रमुख वाहन कंपनियों के मई महीने के थोक बिक्री आंकड़े से यह पता चला. टाटा मोटर्स, किआ और एमजी मोटर जैसे अन्य वाहन निर्माताओं की थोक बिक्री में भी इस महीने वृद्धि हुई.

देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि मई में उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,24,474 वाहन बेचे थे. हालांकि इस अवधि में मारुति की छोटी कारों- ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 30 प्रतिशत घटकर 12,236 इकाई रह गई लेकिन स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 71,419 इकाई हो गई, जो मई 2022 में 67,947 इकाई थी.

Also Read: WATCH: 90 डिग्री घूम जाते हैं इलेक्ट्रिक कार के चारों पहिये, Hyundai लायी गजब की तकनीक

मारुति सुजुकी ने अप्रैल में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहन खंड में सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और उसने 46,243 वाहन बेचे. कंपनी ने मई, 2022 में इस खंड में 28,051 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने बताया कि मई में मध्यम आकार की सेडान सियाज की 992 इकाई बेची गईं, जबकि पिछले वर्ष इस महीने में 586 इकाई बिकी थीं.

वहीं, ह्युंडई मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 इकाई हो गई जो साल भर पहले 42,293 इकाई थी. हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, हाल में पेश की गई नयी वरना कार को लेकर ग्राहकों से बढ़िया रुझान देखने को मिला है. उसकी एसयूवी क्रेटा और वेन्यू के कारण उसकी बिक्री वृद्धि मई में दहाई अंक में रही.

Also Read: Tata Motors का कमाल! उतार-चढ़ाव के बीच बना डालीं 50 लाख कारें

टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की थोक बिक्री घरेलू बाजार में छह प्रतिशत बढ़कर 45,878 इकाई रही जबकि अप्रैल, 2022 में उसने 43,341 वाहनों की आपूर्ति की थी. यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों (अंतरराष्ट्रीय व्यापार समेत) की बिक्री मई में 66 प्रतिशत बढ़कर 5,805 इकाई रही, जो पिछले वर्ष मई में 3,505 इकाई रही थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई में कुल यात्री वाहन बिक्री 26,904 इकाई रही. कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 32,883 इकाई रही, जबकि मई, 2022 में यह 26,632 इकाई थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, हमने एसयूवी खंड में मजबूत मांग के साथ वृद्धि का रुख बरकरार रखा है.

Also Read: Mahindra की सबसे सस्ती SUV ने सबके छक्के छुड़ाये, जानें क्यों बनी भारतीयों की पसंद

किआ इंडिया ने बीते महीने आपूर्ति में तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 24,770 वाहनों की थोक बिक्री की. कंपनी ने देखभाल संबंधी कार्यों के कारण 15-20 मई तक संयंत्र में काम बंद रखा था. कंपनी ने मई, 2022 में डीलरों को 24,079 वाहन भेजे थे.

दूसरी तरफ, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 इकाई पर पहुंच गई है. यह कंपनी का सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा है. कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 10,216 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 इकाई रही. उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,031 इकाइयों का निर्यात भी किया.

Also Read: Kia Seltos अब आर्मी कैंटीन में भी मिलने लगी, जानें किसने पायी पहली डिलीवरी

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,006 इकाई हो गई. कंपनी ने मई, 2022 में 4,008 वाहन बेचे थे. वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने बताया कि मई में कुल बिक्री एक प्रतिशत घटकर 13,134 इकाई रही. कंपनी ने मई, 2022 में 13,273 इकाई बेची थीं. कंपनी की घरेलू बिक्री एक प्रतिशत गिरावट के साथ 12,378 इकाई रही, जबकि पिछले वर्ष मई में कंपनी ने 12,458 इकाई बेची थीं. कंपनी ने इस वर्ष मई में 7.23 प्रतिशत गिरावट के साथ 756 वाहन निर्यात किये, जबकि पिछले वर्ष समान महीने में यह संख्या 815 थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें