भारत में एसयूवी कारों ने लूट लिया बाजार, जनवरी में पैसेंजर गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा कि नए मॉडल पेश होने, पैसेंजर गाड़ियों की बाजार में अधिक उपलब्धता, प्रभावी तरीके से की गई बिक्री, उपभोक्ता योजनाओं और शादियों के सीजन से एसयूवी की हाई डिमांड से बिक्री में उछाल आया.

By KumarVishwat Sen | February 13, 2024 4:56 PM
an image

Auto Sales in India: भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. खबर है कि देसी-विदेशी कंपनियों की ओर से पेश की गई एसयूवी कारों ने बाजार लूट लिया है. यही वजह है कि जनवरी 2024 के दौरान इनकी बंपर बिक्री हुई है. हालांकि, इन एसयूवी कारों की बदौलत पैसेंजर कारों और अन्य यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 3,93,250 इकाई हो गई, जो जनवरी 2023 में 3,47,086 इकाई थी. हालांकि, इस दौरान दोपहिया और ट्रैक्टरों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले ठीक-ठाक रहा.

एसयूवी कारों की कैसे बढ़ी डिमांड

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा कि नए मॉडल पेश होने, पैसेंजर गाड़ियों की बाजार में अधिक उपलब्धता, प्रभावी तरीके से की गई बिक्री, उपभोक्ता योजनाओं और शादियों के सीजन से एसयूवी की हाई डिमांड से बिक्री में उछाल आया. उन्होंने कहा कि वास्तविक बाजार की मांग के साथ बेहतर तालमेल बैठाने तथा भविष्य में ‘ओवरसप्लाई’ के मुद्दों से बचने के लिए ओईएम के साथ उत्पादन को लेकर फिर से विचार-विमर्श करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ओईएम (ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) को निरंतर सफलता और समग्र बाजार स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक उत्पादन योजना के साथ नवाचार को संतुलित करना चाहिए.

Also Read: 10 से 15 लाख रुपये तक की 7 सीटर 5 CNG कारों का क्रेज अधिक, मारुति अर्टिगा टॉप पर

दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी

फाडा के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 14,58,849 इकाई हो गई. वहीं, कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री पिछले महीने 89,208 इकाइयों पर स्थिर रही. तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री जनवरी 2023 में 71,325 इकाइयों से पिछले महीने 37 प्रतिशत बढ़कर 97,675 इकाई हो गई.

Also Read: टीवीएस अपाचे का धुंआ उड़ाने आ रही बजाज की नई पल्सर बाइक!

ट्रैक्टर की बिक्री में 21 फीसदी बढ़ोतरी

इसके साथ ही, फाडा की ओर से जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 88,671 इकाई हो गई. कुल खुदरा बिक्री जनवरी में सालाना अधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 21,27,653 इकाई रही, जो जनवरी 2023 में 18,49,691 इकाई थी.

Also Read: BMW कार है या सिक्योरिटी का चलता-फिरता किला? बम-बुलेट भी हो जाते हैं डी-फ्यूज

Exit mobile version