20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Suzuki Burgman Street EX भारत में लॉन्च, Aprilia SXR 125 से होगा मुकाबला, पाएं कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

Suzuki ने अपने Burgman स्कूटर को बिलकुल नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की कीमत कंपनी ने 1.12 लाख रुपये रखी है. अगर आप एक फीचर रिच स्कूटर की तलाश में हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

Suzuki Burgman Street EX: सुजुकी ने आज भारत में अपने Burgman को बिलकुल ही नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. इस नये मॉडल का नाम कंपनी ने Burgman Street EX रखा है. बात चाहे कलर ऑप्शंस की हो या फिर इंजन की इस स्कूटर में आपको कई तरह की नयी चीजें देखने को मिलने वाली है. अगर आप अभी अपने लिए एक फीचर रिच स्कूटर की तलाश में हैं तो Suzuki Burgman Street EX स्कूटर को चेकआउट कर सकते हैं.

Suzuki Burgman से कितना अलग है Burgman Street EX

पुराने Burgman से अगर नये मॉडल की तुलना करें तो अब इसमें आपको बड़े 12 इंच के व्हील्स मिल जाते हैं. पुराने Burgman में कंपनी 10 इंच के व्हील्स देती थी. केवल यही नहीं इसमें अब आपको चौड़े 100/80 साइज के टायर्स भी मिल जाते हैं. Suzuki ने इस स्कूटर में अब साइलेंट स्टार्टर सिस्टम और ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन का भी सपोर्ट दिया है. Burgman Street EX स्कूटर में कंपनी ने Suzuki Eco Performance Alpha (SEP-α) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से अब इसका माइलेज और परफॉरमेंस दोनों ही पहले से बेहतर हो जाता है.

Suzuki Burgman Street EX Engine

Suzuki ने अपनी Burgman Street EX स्कूटर में 2 वाल्व वाले 124cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन पावरफुल होने के साथ ही फ्यूल एफिसिएंट भी है. पावर आउटपुट की अगर बात करें तो Burgman Street EX का इंजन 8.6hp की पावर और 10nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस स्कूटर के पावर आउटपुटमें में 0.1hp की कमी आयी है. जानकारी के लिए बता दें यह नया मॉडल अपने पुराने मॉडल से करीबन 1 किलो भारी है.

Suzuki Burgman Street EX Features

Suzuki Burgman Street EX के फीचर्स की बात करें तो यह लिस्ट काफी लम्बी है. इस स्कूटर में अब आपको LED हेडलाइट, ब्लूटूथ इनेबल्ड LCD और USB चार्जिंग सॉकेट, सुजुकी राइड कनेक्ट टेक्नोलॉजी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल, SMS और WhatsApp अलर्ट डिस्प्ले, स्पीड लिमिट एक्ससीडिंग वार्निंग, फ़ोन बैटरी लेवल डिस्प्ले और एस्टिमेटेड टाइम तो अराइव जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Suzuki Burgman Street EX Price

कंपनी ने इस स्कूटर को 1.12 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत पर लॉन्च किया है. भारत में यह स्कूटर एकमात्र Aprilia SXR 125 स्कूटर से मुकाबला करेगा. इस स्कूटर को कंपनी ने प्लैटिनम सिल्वर, ब्रोंज और ब्लैक कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें