18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या Wagon-R को रिप्लेस करेगी Suzuki Hustler? भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Suzuki Hustler एक बॉक्सी डिज़ाइन माइक्रो एसयूवी है जो साल 2014 में लॉन्च हुई थी मगर इसे अबतक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. ऊंचाई में यह गाड़ी काफ़ी लंबी है और अगर आप ध्यान से देखें, तो इसका लुक जिम्नी और एस-प्रेसो माइक्रो एसयूवी का मिला-जुला रूप लगता है

Suzuki Hustler: अगर आप Maruti Suzuki Wagon-R जैसी मॉडल की कारों को पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि बहुत जल्द Wagon-R की जगह Maruti Suzuki की एक दूसरी कार लेने वाली है जिसका नाम है Hustler, जिसे हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

Suzuki Hustler: डिजाइन

A9F520403C26C63952C4Cb1060D30767
Suzuki hustler

Suzuki Hustler एक बॉक्सी डिज़ाइन माइक्रो एसयूवी है जो साल 2014 में लॉन्च हुई थी मगर इसे अबतक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. ऊंचाई में यह गाड़ी काफ़ी लंबी है और अगर आप ध्यान से देखें, तो इसका लुक जिम्नी और एस-प्रेसो माइक्रो एसयूवी का मिला-जुला रूप लगता है.

Suzuki Hustler: इंजन

4F67Fcf5C52D9Bef735Ba25C1De891Dd
Suzuki hustler

इसमें सुज़ुकी का 660cc का इंजन मिलता है, जो नॉन-टर्बो वर्ज़न में 48bhp और टर्बोचार्ज्ड वर्ज़न में 64bhp पावर देता है। गियरबॉक्स के लिए इसमें सीवीटी मिलता है और ऑल-वील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी मौजूद है। हसलर का साइज़ 3.3 मीटर लंबा और 2.40 मीटर का वीलबेस है, जो इसे एमजी कॉमेट और मारुति ऑल्टो जैसी कार्स की तरह बनाता है।

Suzuki Hustler: प्राइस

C066713Cf35587E737388A13157C1Eb9
Suzuki hustler

Suzuki Hustler जब भारत में लॉन्च होगी तो इसका प्राइस मध्यम वर्ग को ध्यान में रख कर निर्धारित किया जाएगा. ऐसा अनुमान है की भविष्य में मारुति सुजुकी इस माइक्रो एसयूवी को Wagon-R से रिप्लेस कर दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें