क्या Wagon-R को रिप्लेस करेगी Suzuki Hustler? भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Suzuki Hustler एक बॉक्सी डिज़ाइन माइक्रो एसयूवी है जो साल 2014 में लॉन्च हुई थी मगर इसे अबतक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. ऊंचाई में यह गाड़ी काफ़ी लंबी है और अगर आप ध्यान से देखें, तो इसका लुक जिम्नी और एस-प्रेसो माइक्रो एसयूवी का मिला-जुला रूप लगता है

By Abhishek Anand | August 16, 2024 8:10 AM

Suzuki Hustler: अगर आप Maruti Suzuki Wagon-R जैसी मॉडल की कारों को पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि बहुत जल्द Wagon-R की जगह Maruti Suzuki की एक दूसरी कार लेने वाली है जिसका नाम है Hustler, जिसे हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

Suzuki Hustler: डिजाइन

Suzuki hustler

Suzuki Hustler एक बॉक्सी डिज़ाइन माइक्रो एसयूवी है जो साल 2014 में लॉन्च हुई थी मगर इसे अबतक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. ऊंचाई में यह गाड़ी काफ़ी लंबी है और अगर आप ध्यान से देखें, तो इसका लुक जिम्नी और एस-प्रेसो माइक्रो एसयूवी का मिला-जुला रूप लगता है.

Suzuki Hustler: इंजन

Suzuki hustler

इसमें सुज़ुकी का 660cc का इंजन मिलता है, जो नॉन-टर्बो वर्ज़न में 48bhp और टर्बोचार्ज्ड वर्ज़न में 64bhp पावर देता है। गियरबॉक्स के लिए इसमें सीवीटी मिलता है और ऑल-वील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी मौजूद है। हसलर का साइज़ 3.3 मीटर लंबा और 2.40 मीटर का वीलबेस है, जो इसे एमजी कॉमेट और मारुति ऑल्टो जैसी कार्स की तरह बनाता है।

Suzuki Hustler: प्राइस

Suzuki hustler

Suzuki Hustler जब भारत में लॉन्च होगी तो इसका प्राइस मध्यम वर्ग को ध्यान में रख कर निर्धारित किया जाएगा. ऐसा अनुमान है की भविष्य में मारुति सुजुकी इस माइक्रो एसयूवी को Wagon-R से रिप्लेस कर दे.

Next Article

Exit mobile version