EV: ऑटो इंडस्ट्री की यह बड़ी कंपनी ला रही सस्ते और पैसा वसूल इलेक्ट्रिक वाहन, ये है लेटेस्ट अपडेट

Suzuki Motor Corporation ने भारत में Electric Vehicles पर बहुत बड़ा दांव खेला है. PM Modi के साथ जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida के साथ मुलाकात के बाद कंपनी ने बैटरी से चलनेवाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर निवेश का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 7:47 PM
an image

Suzuki Motor Corporation ने भारत में Electric Vehicles पर बहुत बड़ा दांव खेला है. हाल में PM Modi के साथ जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida के साथ मुलाकात के बाद कंपनी ने बैटरी से चलनेवाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश का ऐलान किया है.

जापान की वाहन कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) 2026 तक गुजरात में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (BEV) तथा बीईवी बैटरियों के स्थानीय स्तर पर विनिर्माण के लिए 150 अरब येन (10,445 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. कंपनी ने इस बारे में गुजरात सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं.

Also Read: आ गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, लुक और डिजाइन देखकर दीवाने हो जाएंगे

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने बयान में कहा, इस करार पर नयी दिल्ली में 19 मार्च, 2022 को आयोजित भारत-जापान आर्थिक मंच में हस्ताक्षर किये गए. इस अवसर पर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

मंच को संबोधित करते हुए एसएमसी के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा, सुजुकी का भविष्य का मिशन छोटी कारों के साथ कॉर्बन निरपेक्षता हासिल करने का है. हम आत्मनिर्भर भारत के लिए यहां लगातार निवेश जारी रखेंगे.

एमओयू के तहत कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड 2026 तक एसएमसी के मौजूदा कारखाने के पास बीईवी बैटरियों के विनिर्माण संयंत्र पर 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा एसएमसी 2025 तक बीईवी विनिर्माण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भी 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. समूह की एक अन्य कंपनी मारुति सुजुकी तोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 2025 तक वाहन रिसाइक्लिंग संयंत्र के निर्माण पर 45 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी. (इनपुट : भाषा)

Also Read: EV का लोगों में बढ़ा क्रेज, इस साल 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल की उम्मीद, पढ़‍िये पूरी रिपोर्ट

Exit mobile version