20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइवान की गोगोरो इंक ने स्विगी के साथ की साझेदारी, इलेक्ट्रिक स्मार्ट स्कूटर को मिलेगा बढ़ावा

स्विगी के संचालक प्रमुख मिहिर शाह ने कहा कि गोगोरो के साथ यह साझेदारी हमारे डिलीवरी बेड़े को हरित और लागत प्रभावी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. गोगोरो ने अप्रैल के महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जोमैटो और कोटक महिंद्रा प्राइम के साथ साझेदारी की थी.

नई दिल्ली : ताइवान की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी गोगोरो इंक ने गुरुवार को अपने इलेक्ट्रिक स्मार्ट स्कूटर को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी के साथ साझेदारी की है. गोगोरो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होरास ल्यूक ने कहा कि गोगोरो और स्विगी टिकाऊ इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन अपनाने और उनकी व्यावसायिक दक्षता में सुधार करने के लिए एक सहज मार्ग प्रदान करेंगे. वहीं, स्विगी के संचालक प्रमुख मिहिर शाह ने कहा कि गोगोरो के साथ यह साझेदारी हमारे डिलीवरी बेड़े को हरित और लागत प्रभावी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. स्विगी ने उसके प्लेटफॉर्म से डिलीवरी के लिए रोजाना इलेक्ट्रिक वाहन के जरिए आठ लाख किलोमीटर की दूरी तय करने की 2021 में प्रतिबद्धता व्यक्त की थी.

गोगोरो ने जोमैटो और कोटक महिंद्रा प्राइम से भी की है साझेदारी

बताते चलें कि ताइवानी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी गोगोरो ने पिछले अप्रैल के महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जोमैटो और कोटक महिंद्रा प्राइम के साथ साझेदारी की थी. इस साझेदारी के तहत जोमैटो के डिलिवरी साझेदारों को वे दोनों कंपनियां किफायती ऋण और बैटरी अदला-बदली की सेवा देंगी.

गोगोरो एस1 स्कूटर की मोटर

बता दें कि गोगोरो इंक ने भारत के बाजार में अक्टूबर 2022 में गोगोरो एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था. यह स्कूटर देखने में काफी अच्छा है और इसमें काफी फीचर्स भी दिए गए हैं. स्कूटर में 7.2KW किलो वाल्ट की मोटर लगाई गई है और यह मोटर 7200(w) पावर देती है.

रेंज, स्पीड और प्राइस

गोगोरो एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो यह स्कूटर 150 किमी की राइटिंग रेंज देती है. मतलब यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर चल सकता है. गोगोरो एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 96kmph किलो मीटर प्रति घंटा है. इस स्कूटर के प्राइस की बात करें, तो इसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है.

फरवरी 2023 में दूसरा स्कूटर लॉन्च

गोगोरो ने अक्टूबर 2022 को अपना पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद फरवरी 2023 में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के बाजार में पेश किया. उसका यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक बाजार में ओला, बजाज, टीवीएस और एथर जैसी कंपनियों के स्कूटरों को टक्कर दे रहा है. कंपनी के अनुसार, स्कूटर के सभी फीचर्स को लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

स्कूटर की रेंज और मोटर

गोगोरो के दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज सबसे शानदार बताई जाती है. यह सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर तक की रेंज देता है. स्कूटर लिक्विड कूल्ड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से ऑपरेटेड है. ये 7 किलोवाट की पावर और 196 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

Also Read: PHOTO : ओला ने एक लाख से कम कीमत के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

गोगोरो स्कूटर के फीचर्स

गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल रियर शॉकर्स राइड को स्मूथ बनाते हैं. इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें बड़ा डिजिटल डिस्‍प्ले भी लगाया गया है जो टच अनेबल्ड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें