549 रुपये में घर ले जाएं 4GB रैम वाला स्मार्टफोन, ऑफर मिस नहीं कर पाएंगे आप

Flipkart Big Diwali Sale 2021 में हर सेगमेंट के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील ऑफर की जा रही है. इसी के तहत बजट कैटेगरी में Micromax IN Note 1 पर शानदार ऑफर है. आप इस मेड इन इंडिया स्मार्टफोन को मात्र 549 में घर ले जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 12:38 PM

Flipkart Big Diwali Sale 2021 में हर सेगमेंट के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील ऑफर की जा रही है. इसी के तहत बजट कैटेगरी में Micromax IN Note 1 पर शानदार ऑफर है. आप इस मेड इन इंडिया स्मार्टफोन को मात्र 549 में घर ले जा सकते हैं.

Micromax IN Note 1 स्मार्टफोन पर 38% का डिस्काउंट ऑफर और उसके साथ लगभग इसी की कीमत के बराबर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा, एसबीआई के कार्ड से 1,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

Also Read: JioPhone Next: जियो के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में मिलेंगे महंगे फोन वाले ये फीचर्स

माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है, लेकिन इस फोन को यूजर्स 38% डिस्काउंट ऑफर के साथ 9,499 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी हैं.

Micromax IN Note 1 पर एक्सचेंज ऑफर भी है. किसी पुराने फोन को एक्सचेंज करके 8,950 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं. इस तरह आप इस फोन को सिर्फ 549 रुपये देकर भी खरीद सकते हैं.

Also Read: 8GB रैम और 64MP कैमरा के साथ आया Vivo का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

Next Article

Exit mobile version