20 हजार रुपये देकर घर ले जाएं Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक, यहां पाएं लोन और ब्याज की पूरी जानकारी
Revolt RV400 Finance Details: रिवोल्ट की आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक देश में काफी पसंद की जाती है. इस बाइक की कीमत करीबन 1,36,000 रुपये है. लेकिन आज हम आपको ऐसे आसान फाइनेंस प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसका फायदा उठकर आप इस बाइक को महज 20 हजार रुपये का डाउन पेमेंट कर घर ले जा सकेंगे.
Revolt RV400 Finance and Loan Details: देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी डिमांड को देखते हुए Revolt ने भारत में अपने RV400 को लॉन्च किया है. इस बाइक को जबरदस्त डिजाइन और रेंज के लिए ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है. केवल रेंज ही नहीं इस बाइक में आपको टॉप स्पीड भी कमाल की मिल जाती है. अगर आप आने वाले साल अपने लिए एक नयी इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं तो हम आपसे इस बाइक को चेकआउट करने के लिए जरूर कहेंगे. बता दें इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप सिर्फ 20,000 रुपये का डाउनपेमेंट कर फाइनेंस करा सकते हैं. आज हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए आपको कितने रुपयों का लोन लेना होगा और 3 साल के लिए आपको इसपर कितने रुपये की किश्त चुकानी पड़ेगी.
Revolt RV400 Battery Pack
Revolt ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. यह मोटर 72 वोल्ट पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इलेक्ट्रिक बाइक के लिहाज से यह एक काफी पावरफुल बैटरी है. सिंगल चार्ज में आप इस बाइक को 150 किलोमीटर तक चला सकेंगे. जैसा की हमने आपको पहले ही बताया कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको जबरदस्त टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगा. यह इलेक्ट्रिक बाइक 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है. Revolt RV400 के बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 4.5 घंटे तक का समय लग सकता है.
Revolt RV400 Price and Finance
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक को ऑन रोड कीमत 1,35,500 रुपये के करीब रखी गयी है. लेकिन, आप इस बाइक को 20 हजार रुपये का डाउनपेमेंट कर घर ले जा सकते हैं. 20 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करने पर कंपनी आपको 1,15,500 रुपये का लोन मुहैय्या कराएगी. इसपर आपको तीन साल के लिए 9 प्रतिशत के दर से इंटरेस्ट रेट चुकाना पड़ेगा. इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने पर आपको प्रतिमाह के हिसाब से 3,673 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस बाइक मेंआपको कुल 17 हजार रुपये का ब्याज चुकाना पड़ेगा.