Tata Altroz Turbo Petrol का नया टीजर हुआ जारी, लॉन्चिंग इसी महीने
Tata Altroz Turbo Petrol Teaser: टाटा अपनी नयी अल्ट्रोज के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को इसी महीने लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी टीजर इमेज जारी कर दी है जिस पर Turbocharge into 2021 लिखा है. माना जा रहा है कि इसे 13 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जा सकता है.
Tata Altroz Turbo Petrol Teaser: टाटा अपनी नयी अल्ट्रोज के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को इसी महीने लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी टीजर इमेज जारी कर दी है जिस पर Turbocharge into 2021 लिखा है.
माना जा रहा है कि इसे 13 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जा सकता है. टाटा अल्ट्रोज टर्बो-पेट्रोल की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही डीलरशिप में यह नजर आ सकती है. इसकी बुकिंग की जानकारी कंपनी जल्द ही शेयर कर देगी.
Turbocharge your way in 2021#ComingSoon #TheGoldStandard #HappyNewYear2021 #HappyNewYear pic.twitter.com/LupgiX7ZtQ
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) December 31, 2020
मिलेगा 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन
टाटा अल्ट्रोज टर्बो में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 110 बीएचपी की पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ये अल्ट्रोज वजन में थोड़ी भारी होने वाली है.
Also Read: Tata Motors ने 30 साल में बना डाली 40 लाख Cars, अब EV सेगमेंट में छा जाने की तैयारी