Hyundai, Tata की कार लॉकडाउन में खरीदें ऑनलाइन, मिलेगा बंपर डिस्काउंट
Tata Motors, Hyundai Motors, Car Discount Offers: अगर आपने नयी कार खरीदने का प्लान बना रखा है और कोरोना वायरस लॉकडाउन इसके आड़े आ रहा है, तो यह खबर आपके काम की है. टाटा मोटर्स ने जहां अपने यात्री वाहनों की बिक्री के लिए ऑनलाइन मंच क्लिक टू ड्राइव की पेशकश की है, वहीं ह्युंडई ने क्लिक टू बाय लेकर आया है. इस मंच पर ग्राहकों को कंपनी के यात्री वाहनों की खरीद से जुड़ा पूरा डिजिटल बिक्री अनुभव मिलेगा.
Tata Motors, Hyundai Motors, Car Discount Offers: अगर आपने नयी कार खरीदने का प्लान बना रखा है और कोरोना वायरस लॉकडाउन इसके आड़े आ रहा है, तो यह खबर आपके काम की है. लॉकडाउन के चलते भले ही आप घर से बाहर न जा पाएं, लेकिन नयी कार खरीदने की आपकी हसरत पूरी करने आया है डिजिटल प्लेटफॉर्म, जहां आपकी मनचाही कार आप तक खुद चलकर आयेगी. जी हां, टाटा मोटर्स ने जहां अपने यात्री वाहनों की बिक्री के लिए ऑनलाइन मंच क्लिक टू ड्राइव की पेशकश की है, वहीं ह्युंडई ने क्लिक टू बाय लेकर आया है. इस मंच पर ग्राहकों को कंपनी के यात्री वाहनों की खरीद से जुड़ा पूरा डिजिटल बिक्री अनुभव मिलेगा.
Also Read: MG Hector से लेकर Tata Nexon तक, लॉकडाउन के दौरान ये New Cars हुईं लॉन्च
कार कंपनियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस मंच पर देशभर में मौजूद सेल आउटलेट्स जुड़े रहेंगे. इस मंच से ऑर्डर करने पर ग्राहकों को वाहन की घर पर डिलीवरी दी जाएगी.
ग्राहक टाटा मोटर्स के क्लिक टू ड्राइव या ह्युंडई के क्लिक टू बाय मंच पर पंजीकरण कराकर इन कंपनियों के पोर्टफोलियो में से अपनी पसंद की कार बुक करा सकते हैं. पसंदीदा कार चुनने में आपकी मदद के लिए वीडियो उपलब्ध होंगे, जो कार से जुड़ी हर एक बारीक जानकारी देंगे.
Also Read: 2020 Renault Duster BS6 लॉन्च, जानें कितनी बदली है यह SUV
कार पसंद करने के बाद ग्राहक अपने पास के डीलर का चुनाव कर सकते हैं और बाद की तारीखों पर घर पर डिलीवरी या बाद में स्टोर से खुद गाड़ी ले जाने का विकल्प चुन सकते हैं.
बता दें कि इस डिजिटल मंच पर ग्राहक वाहन के बुकिंग राशि का भुगतान कर सकते हैं. उसके बाद ग्राहक को उसके खरीद की पूरी जानकारी मेल पर दी जाएगी. साथ ही कंपनी के कॉल सेंटर से उनको मार्गदर्शन मिलेगा.
ये तो बात हो गई आपकी सुविधा की, अब बात करें आपके फायदे की, तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार खरीदने पर टाटा और ह्युंडई आकर्षक डिस्काउंट भी दे रही हैं. आइए जानें किस कार की ऑनलाइन खरीद पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है-
Tata Harrier ₹30,000
Tata Tigor ₹25,000
Tata Tiago ₹20,000
Hyundai Santro ₹40,000
Grand i10 ₹45,000
Elite i20 ₹35,000
Grand i10 NIOS ₹25,000
Elantra ₹100000
Tucson ₹53,000.
Also Read: 2020 Maruti Dzire: मारुति ने नये अवतार में पेश की 6 लाख रुपये से सस्ती डिजायर
डिस्क्लेमर : उपरोक्त छूट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है. अपने शहर में छूट की वास्तविक राशि जानने के लिए कृपया अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें.
Also Read: CORONA का खौफ: Maruti, Mahindra, Hero, Honda ने कारखानों में कामकाज रोका