Tata Cars Price List: टाटा की कार खरीदने जा रहे हैं? यहां पाएं सभी कारों की प्राइस लिस्ट

अगर आप अपने लिए अभी टाटा की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी को अंत तक पढ़ें. इस स्टोरी में हमने टाटा की सभी गाड़ियों के लेटेस्ट प्राइस की डिटेल्स दी है. इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको अपने कार के लिए बजट तय करना और भी आसान हो जाएगा.

By Vyshnav Chandran | November 27, 2022 12:38 PM
undefined
Tata cars price list: टाटा की कार खरीदने जा रहे हैं? यहां पाएं सभी कारों की प्राइस लिस्ट 9

Tata Cars Latest Price List: अगर आप अभी अपने लिए टाटा की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारी यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. इस स्टोरी में हमने Tata के सभी मॉडल्स के लेटेस्ट कीमत से जुड़ी जानकारी आपको देने की कोशिश की है. टाटा के पोर्टफोलियो में फिलहाल हर हैचबैक से लेकर SUV सभी तरह की कार्स मौजूद हैं. तो चलिए प्राइस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Tata cars price list: टाटा की कार खरीदने जा रहे हैं? यहां पाएं सभी कारों की प्राइस लिस्ट 10

Tata Tiago: टाटा टिआगो एक छोटे साइज की हैचबैक कार है. अगर आप अभी Tiago को खरीदना चाहते हैं तो इसके पेट्रोल /डीजल वेरिएंट की कीमत 6,44,900 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 7,54,900 रुपये तक जाती है. वहीं अगर आप इसके CNG मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 6,34,900 रुपये से लेकर 7,89,900 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक चुकानी पड़ सकती है.

Tata cars price list: टाटा की कार खरीदने जा रहे हैं? यहां पाएं सभी कारों की प्राइस लिस्ट 11

Tata Tigor: टाटा टिगोर एक सेडान सेगमेंट की कार है. अगर आप इस प्रीमियम सेडान को खरीदना चाहते हैं तो इसके पेट्रोल/डीजल बेस वेरिएंट के लिए 6,09,900 रुपये चुकाने पड़ेंगे वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत कंपनी ने 8,53,900 रुपये रखी है. टाटा टिगोर में भी आपको CNG का ऑप्शन मिल जाता है. इसके CNG मॉडल की शुरूआती कीमत 7,44,900 रुपये है और वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 8,83,900 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है.

Tata cars price list: टाटा की कार खरीदने जा रहे हैं? यहां पाएं सभी कारों की प्राइस लिस्ट 12

Tata Punch: टाटा पंच एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है. इस कार में कंपनी ने केवल पेट्रोल और डीजल का ही ऑप्शन दिया है. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 5,99,900 रुपये से लेकर 9,53,900 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी.

Tata cars price list: टाटा की कार खरीदने जा रहे हैं? यहां पाएं सभी कारों की प्राइस लिस्ट 13

Tata Altroz: टाटा अल्ट्रॉज एक प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक कार है. इस कार में भी केवल पेट्रोल और डीजल का ही ऑप्शन मिलता है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 6,34,900 रुपये से लेकर 10,24,900 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी.

Tata cars price list: टाटा की कार खरीदने जा रहे हैं? यहां पाएं सभी कारों की प्राइस लिस्ट 14

Tata Nexon: टाटा की नेक्सॉन एक SUV सेगमेंट की कार है. इस कार में आपको पेट्रोल/डीजल के साथ ही CNG और इलेक्ट्रिक का भी ऑप्शन मिल जाता है. अगर आप Tata Nexon की पेट्रोल/डीजल मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7,69,900 रुपये से लेकर 14,17,900 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक चुकानी पड़ सकती है.

Tata cars price list: टाटा की कार खरीदने जा रहे हैं? यहां पाएं सभी कारों की प्राइस लिस्ट 15

Tata Harrier: यह कार टाटा की प्रीमियम SUV सेगमेंट की कार है. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसके लिए आपको 14,79,900 रुपये से लेकर 22,34,900 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी.

Tata cars price list: टाटा की कार खरीदने जा रहे हैं? यहां पाएं सभी कारों की प्राइस लिस्ट 16

Tata Safari: टाटा की पोर्टफोलियो में यह भी एक प्रीमियम SUV सेगमेंट की कार है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 15,44,900 रुपये से लेकर 23,75,900 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी.

Exit mobile version