Tata Curvv SUV इस दिन होगी लॉन्च, कीमत, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, पढ़ें पूरी खबर

Upcoming Tata Curvv: आने वाले कुछ ही समय में आपको भारतीय ऑटोमोबिल मार्केट में एक बिलकुल ही नयी और फ्रेश कार Tata Curvv देखने को मिलने वाली है. इस कार में आपको इलेक्ट्रिक के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल का ऑप्शन भी मिल जाएगा.

By Vyshnav Chandran | November 13, 2022 7:54 AM

Tata Curvv SUV: बीते कुछ समय से हम टाटा की मिड साइज SUV Curvv के बारे में सुनते रहे हैं. कंपनी ने इस कार के कांसेप्ट मॉडल को एक इवेंट के दौरान दुनिया के सामने पेश किया था. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ- साथ इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च करने वाली है. यह कार पूरी तरह से Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG के Astor मुकाबला करने के लिए लॉन्च की जा रही है. तो ऐसे में अगर आप अपने लिए Tata की कोई SUV लेने की सोच रहे हैं तो इस कार को चेकआउट कर सकते हैं. इस स्टोरी में हमने Tata Curvv के इंजन, फीचर्स और लॉन्च डेट से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है.

Tata Curvv Features

इस कार के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो यह लिस्ट काफी लम्बी है. इस कार में आपको पैनारोमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, ADAS सेफ्टी फीचर्स, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट्स और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें यह कार अपने कांसेप्ट मॉडल से 97 प्रतिशत तक मिलती है. कंपनी ने इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. साथ ही इसके बूट में आपको काफी ज्यादा स्पेस मिलने वाला है और इसके साथ ही रियर पैसेंजर्स के लिए भी इस कार में काफी स्पेस दिया गया है.

Tata Curvv Engine

इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी 3 इंजन ऑप्शंस दे सकती है. इसका पहला इंजन 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है. यह इंजन 120bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा, वहीं अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि कंपनी इस इंजन को थोड़ा ट्यून कर इसके पावर आउटपुट को थोड़ा बढ़ा दे. ट्यून किये जाने के बाद इसका इंजन 145bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा.

वहीं दूसरे इंजन ऑप्शन की अगर बात करें तो इस कार में आपको 1.5L का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. फिलहाल कंपनी इस इंजन पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह इंजन 155bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा. अब तीसरे इंजन की अगर बात करें तो इसमें 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा. यह इंजन 115bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ आपको ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है.

Tata Curvv Launch Date and Price

Tata Curvv के इलेक्ट्रिक मॉडल को कंपनी सबसे पहले लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2023 के अंत से लेकर 2024 के शुरूआती दौर में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं कंपनी इस कार के पेट्रोल/डीजल इंजन को साल 2024 के अंत तक लॉन्च कर देगी. भारत में इस कार की शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये तक हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version