डीजल इंजन वाली कारों का खत्म नहीं हुआ क्रेज…आ रही कई दमदार एसयूवी गाड़ियां!

एक तरफ भारत में जहां इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, वहीं डीजल वाहनों का क्रेज कम होता नहीं दिख रहा. भारत में आज भी कई वाहन निर्माता ग्राहकों के भारी डिमांड पर इस साल एक से बढ़कर एक डीजल इंजन एसयूवी पेश करने को तैयार हैं.

By Abhishek Anand | March 7, 2024 8:38 AM
an image

Mahindra XUV300 facelift

डीजल इंजन वाली कारों का खत्म नहीं हुआ क्रेज…आ रही कई दमदार एसयूवी गाड़ियां! 6

Upcoming Diesel SUV: महिंद्रा बहुत जल्द अपनी लोकप्रिय एसयूवी Mahindra XUV300 facelift को लॉन्च करेगी. इसे डीजल इंजन में भी पेश किया जायेगा. इस गाड़ी की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसका केबिन XUV400 ईवी जैसा हो सकता है. इसमें 117hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन लगा होगा.

Tata Curvv

डीजल इंजन वाली कारों का खत्म नहीं हुआ क्रेज…आ रही कई दमदार एसयूवी गाड़ियां! 7

टाटा भी अपनी मोस्ट-अवेटेड एसयूवी Tata Curvv को इसी साल लॉन्च करने की तैयारी कर रखी है. इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन, 6-स्‍पी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रॉसमिशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, 18-इंच अलॉय व्हील और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स से यह लैस होगी. जिसकी कीमत 14 से 20 लाख रुपये होगी.

Mahindra Thar 5 door

डीजल इंजन वाली कारों का खत्म नहीं हुआ क्रेज…आ रही कई दमदार एसयूवी गाड़ियां! 8

इस साल जून के आस-पास Mahindra Thar 5 door भी लॉन्‍च हो सकती है. इसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है. महिंद्रा थार 5-डोर में 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन होगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे. महिंद्रा थार 5-डोर में 2WD और 4WD दोनों ड्राइवट्रेन के ऑप्शन मिल सकते हैं.

Hyundai Alcazar

डीजल इंजन वाली कारों का खत्म नहीं हुआ क्रेज…आ रही कई दमदार एसयूवी गाड़ियां! 9

Hyundai Alcazar का Facelift मॉडल भी बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है. इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा. इसकी कीमत 17 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. अपडेटेड अल्कज़ार में नए ग्रिल, कनेक्टिंग एलईडी डीआरएल और एक अपडेटेड बम्पर के साथ एक री डिजाइंड फ्रंट फेशिया मिलेगा.फेसलिफ्ट के साथ, अल्कज़ार में क्रेटा से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे.

MG Gloster facelift

डीजल इंजन वाली कारों का खत्म नहीं हुआ क्रेज…आ रही कई दमदार एसयूवी गाड़ियां! 10

MG Gloster facelift वर्जन में लॉन्च होने वाली है. इसमें 2.0 लीटर टर्बो इंजन मिलेगा. यह 8-स्‍पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्‍स के साथ आएगी. एमजी ग्‍लोस्‍टर फेसलिफ्ट में कई खूबियां होंगी. इसकी कीमत 40 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा.

Exit mobile version