24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यों टाटा कर्व को हुंडई क्रेटा के फीचर्स की तुलना में बढ़त मिली है?

Tata Curvv vs Hyundai Creta: टाटा कर्व बेहतर सुविधा और सुरक्षा के लिए कई सेगमेंट-प्रथम फीचर्स पेश करेगी.

Tata Curvv vs Hyundai Creta: टाटा मोटर्स कर्व के साथ पैक्ड मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है.यह कूप एसयूवी तीन पावरट्रेन में उपलब्ध होगी – इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल.भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता के पास इस सेगमेंट की लीडर हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए बहुत कुछ होगा.दिलचस्प बात यह है कि टाटा मोटर्स सबसे पहले 7 अगस्त को कर्व ईवी और बाद में आईसीई संस्करण लॉन्च करेगी.हम आने वाली कर्व और क्रेटा के बीच सुविधाओं की तुलना करते है और देखते है कि टाटा मोटर्स अपने प्रतिस्पर्धियों पर किस तरह से बढ़त रखती है.

Tata Curvv vs Hyundai Creta:फ्लश हैंडलबार

टाटा कर्व अपने सेगमेंट में पहली एसयूवी होगी जिसमें फ्लश हैंडलबार होंगे.यह दर्शाता है कि कंपनी अपनी नई एसयूवी को आक्रामक तरीके से पेश करेगी क्योंकि यह किफायती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स से भरी होगी.यहाँ सभी ऑटो प्रेमियों के लिए एक रोचक जानकारी है.कर्व 30 लाख रुपये से कम कीमत वाली दूसरी गाड़ी होगी जिसमें महिंद्रा XUV700 के बाद यह फीचर होगा.

बड़ा इन्फोटेन्मेंट सिस्टम होगा

हैरियर, सफारी और नेक्सन ईवी के बाद, कर्व टाटा मोटर्स की अगली गाड़ी है जिसमें 12.3 इंच का विशाल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा.हरमन का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट में सबसे बड़ा है जिसमें JBL के 13 ऑडियो मोड है.इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी है.दूसरी ओर, क्रेटा 10.25 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है.

इशारे से नियंत्रित चलने वाला टेलगेट होगा

जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट इस क्लास के लिए पहली बार है. यह एक ऐसी सुविधा है जो कर्व को सफारी से मिली है. यह सुविधा और भी बढ़ जाती है क्योंकि आप पीछे के बम्पर के नीचे पैर को घुमाकर बूट खोल सकते है. पावर्ड टेलगेट को एक बटन दबाकर आसानी से बंद भी किया जा सकता है.

ट्रैफिक सिग्नल पहचाने की क्षमता

सभी प्रमुख निर्माता अब मिड एसयूवी सेगमेंट में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की पेशकश कर रहे है या जल्द ही करेंगे जिसमें नई कर्व भी शामिल है. टाटा मोटर्स क्रेटा की तरह कर्व को लेवल 2 ADAS से लैस करेगी लेकिन कूप एसयूवी में ट्रैफिक सिग्नल रिकॉग्निशन मिलेगा.फ्रंट सेंसर की मदद से यह सड़क के संकेतों जैसे गति सीमा को पढ़ता है जिसे आपने मिस कर दिया होगा और यह डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होगा.

Also Read:रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 650 ट्विन के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया

ड्राइवर के कंसोल पर नेविगेशन डिस्प्ले होगा

दोनों में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो एक मल्टीफंक्शनल डिस्प्ले प्रदान करेगा जो टायर की स्थिति, वाहन की जानकारी आदि को पढ़ता है.कर्व एक कदम आगे बढ़ता है और पहिया के पीछे व्यक्ति के लिए बेहतर सुविधा के लिए इंस्ट्रूमेंट पैनल पर नेविगेशन डिस्प्ले जोड़ता है.यह सुविधा आमतौर पर लग्जरी वाहनों में देखी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें