18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉन्च से पहले टाटा कर्व का इंटीरियर आधिकारिक तौर पर सामने आया

Tata Curvv: टाटा कर्व का इंटीरियर आधिकारिक तौर पर सामने आ गया है और इस एसयूवी में नेक्सन सहित टाटा एसयूवी रेंज से कई डिजाइन लिए गए है.

Tata Curvv: टाटा कर्व पिछले कुछ समय से चर्चा में है खास तौर पर इस गाड़ी के डिजाइन को लेकर जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिला है.टाटा कर्व ने अपने पावरट्रेन के लिए भी ध्यान आकर्षित किया है.क्योंकि यह एसयूवी ICE फॉर्म के साथ-साथ ऑल-इलेक्ट्रिक फॉर्म में भी उपलब्ध होगी.

टाटा ने कुछ दिन पहले आधिकारिक तौर पर कर्व के ICE और EV वर्शन को प्रदर्शित किया था.और प्रोडक्शन-स्पेक SUV का बाहरी डिज़ाइन नेक्सन से काफी मिलता-जुलता है. हेडलाइट और DRL डिजाईन के साथ ही पूरा फ्रंट कर्व को नेक्सन परिवार की थीम देता है टाटा ने अब तक कर्व के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है.

Tata Curvv के इंटीरियर और फीचर्स

टाटा कर्व में नेक्सन के साथ बहुत कुछ समानता है.कुछ डिज़ाइन तत्व तो हैरियर और सफारी से भी लिए गए है. टच-सेंसिटिव कंट्रोल वाला स्टीयरिंग व्हील और इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो सीधे हैरियर से लिया गया है.एयरकॉन कंट्रोल भी नेक्सन के समान है.जो फिर से टच-सेंसिटिव हैं, जबकि पूरे डैश को एक अनूठी टेक्सचर्ड फिनिश मिलती है.

Tata Curvv Interior
Tata Curvv के इंटीरियर और फीचर्स

12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम नेक्सन के टॉप-स्पेक वेरिएंट के समान ही है.यूनिट में नेविगेशन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और सबवूफर के साथ JBL स्पीकर मिलते है.अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें और बहुत कुछ शामिल होगा.

Also Read:2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V 1.38 लाख रुपये में लॉन्च हुई ,जानिए क्या है नया

सुरक्षा भी एक प्रमुख प्राथमिकता होगी क्योंकि टाटा की सभी एसयूवी ने पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग हासिल की है.टाटा कर्व में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्थिरता नियंत्रण, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टायर-प्रेशर सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रिवर्सिंग कैमरा और पार्किंग सेंसर और एडीएएस लेवल 2 मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें