Good News: आ गई सबसे सस्ती EV, TATA की इस पॉपुलर कार का इलेक्ट्रिक एडिशन देखा आपने?

मौजूदा समय में टाटा मोटर्स ने भारत में नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) और टिगोर ईवी (Tigor EV) इलेक्ट्रिक वाहन उतार रखे हैं. वहीं, कंपनी अगले 5 सालों में 10 और इलेक्ट्रिक कारें पेश करने की घोषणा कर चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2022 10:21 PM
an image

TATA Nano Electric: टाटा मोटर्स ने एक दशक पहले सबसे सस्ती कार पेश की थी. नाम था- टाटा नैनो. टाटा ग्रुप के चेयरपर्सन रतन टाटा (Tata Sons Chairperson Ratan Tata) ने यह कार आम आदमी को मोटरसाइकिल के बजट में कार (Cheapest Car In India) का सपना पूरा करने के मकसद से पेश की थी. हालांकि, अब कंपनी ने नैनो कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है.

Tata Nano का इलेक्ट्रिक अवतार

अब खबर है कि टाटा कंपनी अपनी सबसे छोटी कार नैनो को नये रंग-रूप में ऑटो बाजार में लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा नैनो इलेक्ट्रिक व्हीकल (Tata Nano EV) के रूप में दोबारा एंट्री लेने जा रही है. जाहिर है कि यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Affordable Electric Car) होगी. खबरों की मानें, तो टाटा नैनो अब इलेक्ट्रिक अवतार में सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार है.

Also Read: Tata Motors ने अपनी सुपरहिट Nexon EV का प्राइम एडिशन उतारा, जानें डीटेल्स
Nano Electric Price

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इलेक्ट्रिक नैनो (Electric Nano) को लेकर सभी चरण के ट्रायल पूरे हो चुके हैं. वहीं कीमत की बात करें तो एक दशक पहले जहां नैनो को सिर्फ 1 लाख रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था, वहीं अब खबर है कि नैनो इलेक्ट्रिक (Nano Electric Price) को 3 लाख रुपये की कम कीमत में बाजार में उतारा जा सकता है.

Tata Electra EV

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा संस (Tata Sons) द्वारा स्थापित इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) ने अपने संस्थापक रतन टाटा (Ratan Tata) को कस्टम-मेड नैनो ईवी (Nano EV) पेश की. जब टीम इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) ने रतन टाटा को कस्टम निर्मित 72वीं नैनो ईवी भेंट की, तो यह पल उनके लिए सपने जैसा था. कंपनी ने लिखा कि हमें टाटा की नैनो ईवी देने और उनकी अनमोल प्रतिक्रिया से गर्व महसूस हो रहा है.

Also Read: Tata Motors की नयी इलेक्ट्रिक कार AVINYA से उठा पर्दा, लुक और डिजाइन देख हैरान हो जाएंगे
Tata Nano Electric Car

इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) ने अब तक केवल लिमिटेड परिवर्तित टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वाहन ही पेश किये हैं, जिनको नियो ईवी (NEO EV) भी कह सकते हैं. मौजूदा समय में टाटा मोटर्स ने भारत में नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) और टिगोर ईवी (Tigor EV) इलेक्ट्रिक वाहन उतार रखे हैं. वहीं, कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस को बढ़ाने के लिए 7,500 करोड़ रुपये निवेश कर अगले 5 सालों में 10 और इलेक्ट्रिक कारें पेश करने की घोषणा कर चुकी है.

Exit mobile version