30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Group ब्रिटेन में लगाएगा 5.2 बिलियन डॉलर का EV बैटरी प्लांट

ब्रिटेन सरकार ने आज घोषणा की कि टाटा समूह ब्रिटेन में एक नया इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैटरी प्लांट का गीगाफैक्टरी स्थापित करने में चार अरब पाउंड से अधिक का निवेश करेगा. इससे सप्लाई चेन में हजारों नौकरियों का सर्जन होगा.

टाटा ग्रुप ने आज यूनाइटेड किंगडम में ग्लोबल 40GW बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री स्थापित करने की योजना की घोषणा की, इस बात की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के जरिये दी. ट्वीट जारी करते हुए चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बताया कि, टाटा ग्रुप हमारे सभी व्यवसायों में एक स्थायी भविष्य के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है. आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टाटा ग्रुप ब्रिटेन में यूरोप की सबसे बड़ी बैटरी सेल विनिर्माण सुविधाओं में से एक स्थापित करेगा. हमारा अरबों पाउंड का निवेश देश में अत्याधुनिक तकनीक लाएगा, जिससे ऑटोमोटिव क्षेत्र के अपने व्यवसाय, जगुआर लैंड रोवर को शक्ति देने में मदद मिलेगी. इस रणनीतिक निवेश के साथ, टाटा समूह यूके के साथ-साथ प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता, आतिथ्य, इस्पात, रसायन और ऑटोमोटिव में काम करने वाली हमारी कई कंपनियों के साथ अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है. मैं महामहिम सरकार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने इस निवेश को सक्षम करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम किया है.


ब्रिटेन की इकॉनमी को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

ब्रिटेन सरकार ने आज घोषणा की कि टाटा समूह ब्रिटेन में एक नया इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैटरी प्लांट या गीगाफैक्टरी स्थापित करने में चार अरब पाउंड से अधिक का निवेश करेगा. इससे सप्लाई चेन में हजारों नौकरियों का सर्जन होगा. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसे देश के मोटर वाहन इंडस्ट्री के लिए अविश्वसनीय रूप से गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि यह ब्रिटेन के कार मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री तथा उसके वर्कर्स की ताकत को दर्शाता है. ब्रिटेन की लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का स्वामित्व टाटा मोटर्स के पास है यह 40 गीगावॉट घंटे के शुरुआती प्रोडक्शन के वाले इस प्लांट का प्रमुख ग्राहक रहेगी. इसे यूरोप के सबसे बड़े ऐसे कारखानों में बताया जा रहा है. इस नई गीगाफैक्टरी का काम 2026 में काम शुरू होगा. यह सुनक की ब्रिटेन की इकॉनमी को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

आपूर्ति श्रृंखला में हजारों नौकरियां का होगा सृजन

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि, ब्रिटेन में एक नए बैटरी प्लांट में टाटा ग्रुप का अरबों पाउंड का निवेश हमारे कार निर्माण इंडस्ट्री और इसके वर्कर्स की ताकत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इससे बैटरी टेक्नोलॉजी में विकास को आगे बढ़ाते हुए 4,000 से अधिक नौकरियां और आपूर्ति श्रृंखला में हजारों नौकरियां का सृजन होगा जिससे हमारी इकॉनमी को बढ़ने में मदद मिलेगी.

ब्रिटेन में मुद्रास्फीति घटकर 15 माह के निचले स्तर 7.9 प्रतिशत पर

ब्रिटेन में मुद्रास्फीति की दर जून में घटकर 15 माह के निचले स्तर पर आ गई है. आज जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. मुद्रास्फीति में कमी के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड पर आगामी महीनों में ब्याज दर और बढ़ाने को लेकर दबाव कम होगा. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक घटकर 7.9 प्रतिशत पर आ गया. पिछले साल जून में यह 8.7 प्रतिशत पर था. हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने मुद्रास्फीति के 8.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया था. सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि मुद्रास्फीति में अनुमान से अधिक कमी की वजह ईंधन के दाम घटना है. इस गिरावट के बावजूद मुद्रास्फीति बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो प्रतिशत के लक्ष्य से कहीं ऊंची बनी हुई है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें