Tata Group Super App: टाटा ग्रुप का सुपर ऐप आज होगा लॉन्च, जानिए आखिर है क्या ये?

Tata Group का सुपर ऐप Tata Neu आज लॉन्च हो रहा है. माना जा रहा है कि यह ऐप Amazon, Flipkart और Paytm जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 11:47 AM

टाटा ग्रुप का बहुप्रतीक्षित सुपर ऐप Tata Neu आज लॉन्च हो रहा है. माना जा रहा है कि यह ऐप अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और पेटीएम (Paytm) जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है. इसमें शॉपिंग से लेकर पेमेंट तक की कई सुविधाएं मिलेंगी. टाटा ग्रुप लंबे समय से इस पर काम कर रहा था. इसके लिए टाटा ग्रुप ने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से टॉप टैलेंट को अपने साथ जोड़ा है.

टाटा डिजिटल के प्रेसिडेंट मुकेश बंसल ई-कॉमर्स सेक्टर के दिग्गज रहे हैं. वह फैशन रिटेलर मिंट्रा (Myntra) और फिटनेस प्लैटफॉर्म क्योरफिट (Curefit) के कोफाउंडर रह चुके हैं. टाटा के सुपर ऐप के लिए उन्होंने फ्लिपकार्ट (Flipkart), मिंट्रा (Myntra), क्लियरट्रिप (Cleartrip), ब्लिंकिट (Blinkit) और उड़ान (Udaan) जैसी कंपनियों से प्रतिभावान लोगों को साथ लेकर आये हैं.

Also Read: Tata Altroz का नया Dark Edition देखा आपने? यहां जानें सारी डीटेल
क्या है Tata Neu सुपर ऐप

Tata Neu Super App साल्ट-टू-सॉफ्टवेयर समूह टाटा समूह का बहुप्रतीक्षित सुपर-ऐप है, जो डिजिटल इकोनॉमी स्पेस में फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिलायंस के Jio प्लैटफॉर्म के साथ सीधा मुकाबला करेगा. कंपनी ने पहले ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर ऐप उपलब्ध करा दिया है, लेकिन यह 7 अप्रैल से चालू हो जाएगी. अब तक, ऐप की टेस्टिंग चल रही थी और यह केवल टाटा समूह के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध था. पिछले महीने टाटा डिजिटल ने NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) से भी पेमेंटिंग सर्विस शुरू करने के लिए क्लीयरेंस मांगा था.

Tata की सभी सर्विसेज एक जगह पर

टाटा ग्रुप के इस सुपर ऐप के जरिये यूजर्स को Tata की सभी सर्विसेज एक ही जगह मिलेंगी. Tata Neu के साथ टाटा ग्रुप की सर्विसेज Tata AIG, Tata Capital, Tata Mutual Fund, Tata Play, Tata Health, Tata 1mg, Tata Big Basket, Tata Croma, Tata Consumer Cliq, Tata Trend, IHCL, Taj Group, Vistara, AirAsia, AirIndia, Tata Class Edge, Tatateleservices को इंटीग्रेट किया जाएगा. Tata Neu सुपर ऐप के साथ UPI सर्विसेज के लिए टाटा डिजिटल ने ICICI Bank के साथ साझेदारी की है. यह UPI पेमेंटिंग ऐप ICICI बैंक के पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को इस्तेमाल करेगी.

Next Article

Exit mobile version