8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतजार खत्म! टाटा की हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट लॉन्चिंग के लिए तैयार

टाटा मोटर्स ने नई हैरियर और सफारी एसयूवी में जो सबसे बड़ा बदलाव किया है, वह है उनका लुक. इसमें एक नया पैरामीट्रिक ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट है, जो हैरियर और सफारी की नई डिजाइन में सबसे बड़ा आकर्षण है. दोनों एसयूवी में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील भी मिलते हैं.

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स की दो नई फेसलिफ्ट एसयूवी हैरियर और सफारी भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट मंगलवार 17 अक्टूबर 2023 को बाजार में पेश की जाएगी. कंपनी ने इन दोनों फेसलिफ्ट एसयूवी से अभी हाल ही में पर्दा उठाया है, जिससे उसके डिजाइन का पता चलता है. बताया यह भी जा रहा है कि ये दोनों फेसलिफ्ट एसयूवी एडीएएस तकनीक पर आधारित कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होंगी. हालांकि, टाटा मोटर्स ने इन दोनों कारों को मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी अपडेट किया है, लेकिन इसके हुड के नीचे कोई बदलाव नहीं किया है.

टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के डिजाइन

टाटा मोटर्स ने नई हैरियर और सफारी एसयूवी में जो सबसे बड़ा बदलाव किया है, वह है उनका लुक. इसमें एक नया पैरामीट्रिक ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट है, जो हैरियर और सफारी की नई डिजाइन में सबसे बड़ा आकर्षण है. दोनों एसयूवी में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील भी मिलते हैं. ऑटोमेकर ने हैरियर और सफारी के सिल्हूट को पहले जैसा ही रखा है. दोनों एसयूवी के इंटीरियर में भी बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं. केबिन अब नई अपहोल्स्ट्री के अलावा कई फीचर्स के साथ आता है. डैशबोर्ड वुड ट्रिम फिनिश के साथ नया है. सफारी एसयूवी में सेकेंडलाइन सीटें कम्फर्टेबल हेडरेस्ट के साथ आती हैं. केबिन के चारों ओर काफी चमकदार ब्लैक टच है.

Also Read: टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट का टीजर किया जारी, इस दिन से बुकिंग होगी शुरू

टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के फीचर्स

नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में मौजूद फीचर्स उनके कुछ कोरियाई प्रतिद्वंद्वियों को परेशानी में डाल सकते हैं. कुछ सबसे बड़े फीचर हाइलाइट्स में उसके लोगो के साथ एक नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर टच-आधारित एचवीएसी कंट्रोल, नया 12.30-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक अपडेटेड 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है, जो नेविगेशन भी दिखा सकता है. सफारी में आगे की टूलाइनर सीटें एयरफ्री सुविधाओं के साथ आएंगी, जबकि दोनों एसयूवी में ड्राइवर सीट को मेमोरी सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से समायोजित किया जा सकता है. जो लोग संगीत पसंद करते हैं, उनके लिए एसयूवी अब हार्मन ऑडियोवर्क्स के साथ 10 जेबीएल स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ आएगी.

टाटा हैरियर और सफारी में सेफ्टी फीचर्स

टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं. कई नए सेफ्टी फीचर्स के कारण हैरियर और सफारी दोनों एसयूवी को भारत एनसीएपी या किसी अन्य क्रैश टेस्ट में पांच सितारा रेटिंग मिलने की उम्मीद है. दोनों एसयूवी सात एयरबैग तक की पेशकश करेंगी, जिनमें से एक ड्राइवर के घुटनों के लिए भी शामिल है. एयरबैग के अलावा यह एसयूवी लेवल-2 एडीएएस तकनीक से भी लैस हैं, जो ड्राइविंग के लिए 17 एक्स्ट्रा फीचर्स प्रदान करती हैं. अन्य सेफ्टी फीचर्स में ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन अलर्ट शामिल हैं.

टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के पावरट्रेन

नई हैरियर और सफारी एसयूवी केवल टाटा मोटर के भरोसेमंद 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की जाती रहेंगी. 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ, इंजन 167.6 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें तीन ड्राइव मोड भी मिलते हैं, जिनमें इको, सिटी और स्पोर्ट शामिल हैं. इनके अलावा, टाटा मोटर्स तीन ट्रैक्शन मोड नॉर्मल, रफ और वेट भी पेश करेगी.

Also Read: टाटा मोटर्स करने जा रही धमाका! इस डेट को लॉन्च करेगी नई हैरियर फेसलिफ्ट कार

टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी की अनुमानित प्राइस

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कार बाजार में लॉन्च होने के बाद एक्स-शोरूम में टाटा हैरियर फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत करीब 15.50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. एसयूवी के मौजूदा वेरिएंट की कीमत 15.20 लाख से ​24.27 लाख रुपये के बीच है. वहीं, मौजूदा सफारी की कीमत 15.85 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 25.21 लाख रुपये तक जाती है. उम्मीद है कि इस थ्री लाइन एसयूवी की कीमत करीब 16 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें