25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट का टीजर किया जारी, इस दिन से बुकिंग होगी शुरू

टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी को फिएट-सोर्स्ड 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ बेचना जारी रखेगी, जो 168 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क जो करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने पहली बार आधिकारिक तौर पर हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर जारी किया है. बताया यह भी जा रहा है कि भारत की घरेलू कार निर्माता कंपनी आगामी 6 अक्टूबर से हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी. अपडेटेड एसयूवी एक नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी. यह कर्व की तरह दिखाई देगी. कंपनी की ओर से इन दोनों एसयूवी के इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि टाटा मोटर्स इन दोनों एसयूवी का पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है.

टाटा हैरियर और सफारी का इंजन

संभावना की जा रही है कि टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी को फिएट-सोर्स्ड 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ बेचना जारी रखेगी, जो 168 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क जो करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. ऐसी संभावना है कि टाटा अपना नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी पेश करेगी, जो डायरेक्ट-इंजेक्शन तकनीक का उपयोग करता है. यह 168 बीएचपी और 280 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

टाटा हैरियर और सफारी के डिजाइन को किया जाएगा अपडेट

टाटा हैरियर और सफारी के अपडेटेड डिजाइन लैंग्वेज का अर्थ है कि ऊपर की ओर एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप होगा, जिसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप एक लाइट बार के माध्यम से जुड़ा होगा. मेन हेडलैम्प हाउसिंग नया है और अब वर्टिकल स्थित है. सफारी की ग्रिल हैरियर की तुलना में काफी उठी हुई दिखाई देती है. यह संभवतः दोनों एसयूवी के बीच एक बड़ा अंतर कारक होगा. किनारों पर अलॉय व्हील का नया सेट होगा. उम्मीद की जा रही है कि पीछे की तरफ टाटा समान टेल लैंप सेटअप रखेगी, लेकिन अब एक कनेक्टेड लाइटबार होगा.

टाटा हैरियर और सफारी का इंटीरियर

इंटीरियर में एक नया स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा, जिस पर डिजिटल टाटा लोगो है. ऐसी संभावना है कि निर्माता नेक्सॉन से लेकर हैरियर और सफारी तक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लाएगा. एचवीएसी कंट्रोल्स को भी अपडेट किया जाएगा, जो नेक्सॉन पर शुरू हुआ था. इसके अलावा, डैशबोर्ड को भी दोबारा डिजाइन किया जा सकता है.

टाटा सफारी का स्पेसिफिकेशन

टाटा सफारी फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर

अपडेटेड सफारी में सामने और पीछे का बम्पर दोबारा ​डिजाइन किए गए स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, स्लीकर डीआरएल, अपडेट किए गए ग्रिल, नए डिजाइन वाले अलॉय वील्स और कनेक्टेड लाइट बार के साथ नए एलईडी टेललाइट्स मिलेंगे.

टाटा सफारी फेसलिफ्ट का इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स

टाटा की इस एसयूवी में बीएस6 मानकों पर आधारित होगी. सफारी बीएस6बीएसबी 2.0-अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प के साथ मिलेगी. मौजूदा समय में, यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में ​मिलती है, जो छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट से जुड़ी है. आपको बता दें कि टाटा सफारी फेसलिफ्ट को अभी तक किसी क्रैश टेस्ट में जांचा नहीं ​गया है.

टाटा सफारी का मुकाबला और कीमत

लॉन्च होने के बाद टाटा सफारी का भारत के कार बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार, टोयोटा इनोवा हायक्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन से मुकाबला होगा. अब अगर इसकी कीमतों की बात करें, तो टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमतें 16.00 लाख से 25.00 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का स्पेसिफिकेशन

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का इंजन

2024 हैरियर में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (170 पीएस/280 एनएम) दिया जा सकता है, जिसके साथ मैनुअल और डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिल सकते हैं. इसके अलावा इस एसयूवी कार में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) भी मिलना जारी रह सकता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिल सकते हैं.

टाटा हैरियर में फीचर्स

2024 हैरियर कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, अपडेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कुछ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें पहले की तरह ही पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलने जारी रहेंगे.

Also Read: Tata Car Discount Offer : टियागो से लेकर सफारी तक, टाटा की कार पर मिल रही बेमिसाल छूट

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट सेफ्टी फीचर

पैसेंजर सुरक्षा के लिए टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, फ्रंट पार्किंग सेंसर, और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया जा सकता है.

Also Read: TATA Motors पंच, नेक्सन और हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन करेगी पेश, 2024 में Curvv EV

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का मुकाबला और कीमतें

भारत के कार बाजार में लॉन्च होने के बाद टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से रहेगा. इसके अलावा, प्राइस के मोर्चे पर यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स को भी टक्कर देगी. वहीं, फेसलिफ्ट टाटा हैरियर की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें