How To Watch IPL Free : टाटा आईपीएल 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच T20 मैच (Chennai Super Kings Vs Sunrisers Hyderabad) खेला जा रहा है. बता दें कि साल 2022 में आईपीएल का आयोजन बीसीसीआई द्वारा भारत में ही किया जा रहा है, जिसके लिए बीसीसीआई ने मुंबई और पुणे के कुल 4 मैदानों के लिए चुना है. यहीं पर 26 मार्च 2022 से 29 मई 2022 तक कुल 74 मैच खेले जाएंगे. आइए फटाफट जान लेते हैं कि आईपीएल मैच कैसे देखें लाइव ऑनलाइन और ऑफलाइन-
आईपीएल 2022 के मैच TV पर Star Sports चैनल्स पर प्रसारित किये जाएंगे. वहीं, जिन ऑडियंस के लिए मैच टीवी पर देखना संभव नहीं है, उनके लिए ऑनलाइन ऑप्शन पेश किया गया है. ऑनलाइन ऑप्शन के लिए हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल मैच को Disney Plus Hotstar पर लाइवस्ट्रीम होंगे. ऐसे में अगर आप ऑनलाइन मैच देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो तुरंत डिज्नी प्लस हॉटस्टार का पैक सब्सक्राइब करा लें.
Also Read: IPL के लिए JIO लाया 300 रुपये से सस्ता Cricket Plan, पाएं Disney+ Hotstar और 15GB डेटा
टीवी चैनल्स की बात करें, तो मैच को आप Star Sports 1, Star Sports Select 1, Star Sports 3, Star Sports Bangla, Star Sports Tamil और Star Sports Kannada पर देख सकते हैं.
अगर आप टीवी पर मैच को लाइव नहीं देख सकते, तो आपके लिए ऑनलाइन ऑप्शन भी हैं. Disney Plus Hotstar पर भी आईपीएल मैच को लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. अगर आप अपने फोन या टैब पर इसका मजा लेना चाहते हैं, तो इसका सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन पैक 499 रुपये का है. इसमें आपको HD क्वालिटी में केवल स्मार्टफोन पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है. वहीं, 1,499 रुपये वाला प्लान 4K पिक्चर क्वालिटी कंटेंट का ऐक्सेस एक साथ चार स्क्रीन पर मिलेगा.
Also Read: Netflix, Hotstar, Amazon Prime का मजा फ्री में पाएं! पढ़ें पूरी खबर
क्रिकेट के जिन फैन्स के लिए टीवी पर मैच देखना संभव नहीं है, उनके लिए ऑनलाइन ऑप्शन भी है. ऑनलाइन ऑप्शन के लिए इस बार आईपीएल मैच Disney Plus Hotstar पर लाइवस्ट्रीम होंगे. ऐसे में अगर आप ऑनलाइन मैच देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार का पैक सब्सक्राइब करा सकते हैं.