Loading election data...

Tata Motors Car Price Hike: खरीदनी है अगर टाटा की कार, तो आज ही कर लें यह काम, 1 फरवरी से बढ़ जाएंगे दाम

tata motors price hike 2023 - टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी की वजह बढ़ी लागत को बताया है. कंपनी का कहना है कि रेग्युलेटरी बदलाव और इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से लागत में बढ़ोतरी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 11:22 AM

Tata Motors Hikes Prices: टाटा मोटर्स के यात्री वाहन एक फरवरी से महंगे हो जाएंगे. कंपनी ने कहा है कि वह पेट्रोल, डीजल इंजन वाले अपने यात्री वाहनों की कीमतों में एक फरवरी से 1.2 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि नियामक बदलावों और कुल लागत में वृद्धि होने की वजह से लागत बढ़ी है और कंपनी इसका उल्लेखनीय भार स्वयं उठा रही है. उसने कहा कि यही वजह है कि उसे कीमत बढ़ानी पड़ रही है. मॉडल और वेरियंट के हिसाब से गाड़ी के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी.

दाम में बढ़ोतरी की वजह

टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी की वजह बढ़ी लागत को बताया है. कंपनी का कहना है कि रेग्युलेटरी बदलाव और इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से लागत में बढ़ोतरी हुई है. इसका भार कंपनी खुद भी वहन कर रही है और कुछ भार ग्राहकों के ऊपर डालने का फैसला किया है. दिसंबर 2022 में ही टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम बढ़ाने के संकेत दिये थे. तब टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट के एमडी शैलेश चंद्र ने कहा था कि कीमतों में बढ़ोतरी से कमोडिटी के दामों में बढ़ोतरी के असर को कम करने में मदद मिलेगी.

Also Read: Maruti Car खरीदना हुआ महंगा, यहां जानें किस मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत

Next Article

Exit mobile version