Loading election data...

Auto Expo 2023 में कारों का नया अवतार पेश करेगी टाटा मोटर्स, हैरियर, सफारी और अल्ट्रोज का टीजर जारी

सोशल मीडिया पर टाटा मोटर्स की ओर से शेयर किए गए टीजर में दिखाया गया है कि कंपनी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 में कई कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की तैयारी की जा रही है. इनमें पंच, अल्ट्रोज, सफारी और हैरियर जैसी कारें शामिल होंगी.

By KumarVishwat Sen | January 10, 2023 2:50 PM
an image

नई दिल्ली : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में ग्राहकों के लिए खास कारों को नए अवतार में पेश करेगी. इसके लिए कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की जाने वाली कारों का टीजर भी जारी किया गया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी खास कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने जा रही है. आइए, जानते हैं कि नए अवतार में कारों के किस प्रकार के मॉडल को पेश किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर टीजर जारी

सोशल मीडिया पर टाटा मोटर्स की ओर से शेयर किए गए टीजर में दिखाया गया है कि कंपनी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 में कई कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की तैयारी की जा रही है. इनमें पंच, अल्ट्रोज, सफारी और हैरियर जैसी कारें शामिल होंगी. इसके साथ ही, टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों के तौर पर कर्व और अविन्या को भी अपने शोकेस में रखने की तैयारी में जुटी है.

पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन की क्या है खासियत

पंच टाटा मोटर्स की आईसीई कॉम्पैक्ट एसयूवी है. कंपनी की ओर से कारों के पंच मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में उतारा जा सकता है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसमें 2626 केवीएच की बैटरी लगा सकती है, ताकि नए अवतार के एसयूवी को टिगोर इलेक्ट्रिक जैसी रेंज मिल पाए. इसके साथ ही, इसे 55 किलोवॉट की मोटर दी जा सकती है, जिससे 74 बीएचपी और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. पंच ईवी सिंगल चार्ज में करीब 300 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी.

अल्ट्रोज ईवी

कंपनी की दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन अल्ट्रोज को भी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है. मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें करीब 30.2 केवीएच की बैटरी होगी, जिससे करीब 350 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है. इस कार में कंपनी पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर दे सकती है, जिससे कार को 129 पीएस और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल पाएगा. अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक अवतार को कंपनी जिनेवा एक्सपो में तीन साल पहले पेश कर चुकी है.

Also Read: Ranchi News: रांची के एक्सपो उत्सव 2022 में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
हैरियर और सफारी की खूबियां

टाटा मोटर्स की ओर से सोशल मीडिया पर जारी टीजर में सफारी और हैरियर को भी दिखाया गया है. इन दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी की क्षमता कितनी होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. अगर इन दोनों वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों के नए अवतार में पेश किया जाएगा, तो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा विकल्प टाटा मोटर्स की ओर से आने की संभावना जाहिर की जा रही है.

Exit mobile version