Loading election data...

Tata Motors ने जतायी उम्मीद, इस साल भी अच्छी होगी कारों की बिक्री!

मांग बने रहने के स्तर पर अभी तक संकेतक अच्छे हैं. हालांकि रुकी हुई मांग सामने आने और तैयार वाहनों की कम संख्या से मिलने वाले लाभ अब कम हो गए हैं.

By Agency | May 27, 2023 12:52 PM

Tata Motors : वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स को घरेलू यात्रा वाहनों खासकर एसयूवी की बिक्री चालू वित्त वर्ष में भी मजबूत बने रहने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेष चंद्रा ने बातचीत में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने एक लाख इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा हुआ है. पिछले साल यह आंकड़ा करीब 50,000 ई-वाहन का था.

चंद्रा ने कहा, मांग बने रहने के स्तर पर अभी तक संकेतक अच्छे हैं. हालांकि रुकी हुई मांग सामने आने और तैयार वाहनों की कम संख्या से मिलने वाले लाभ अब कम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों घटकों के नहीं रहने के बावजूद टाटा मोटर्स के वाहनों के लिए ग्राहकों का रुझान कायम है. उन्होंने कहा, पहली बार वाहन खरीदने वाले के अलावा नयी गाड़ी लेने वालों के बीच एसयूवी की मांग बहुत अधिक है.

Also Read: Tata Motors की इतनी बढ़ गई सेल, कमर्शियल व्हीकल की बिक्री घटी

चंद्रा ने कहा कि महज दो साल पहले तक घरेलू वाहन उद्योग का आकार 30 लाख वाहनों का बताया जा रहा था लेकिन पिछले साल ही यह 39 लाख के आगे निकल गया. उन्होंने कहा, इस साल अगर यह 41 लाख इकाई पर भी बना रहता है तो बहुत अच्छी वृद्धि होगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version