Electric Vehicles Sales in India: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, उसने इस दौरान यात्री वाहन उद्योग की वृद्धि में गिरावट की आशंका जाहिर की है. कंपनी को भरोसा है कि देश में चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विकास की धीमी गति के बावजूद इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ेगी.
पांच फीसदी पर आ जाएगी यात्री वाहन उद्योग की वृद्धि
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि यात्री वाहन उद्योग हमने वित्त वर्ष 2022-23 में 25 प्रतिशत की बहुत मजबूत वृद्धि दर्ज की थी. इसके 2023-24 में इसके घटकर आठ प्रतिशत पर आने की आशंका है. यह वृद्धि ऊंचे आधार प्रभाव की वजह से इस स्तर पर आएगी. ऐसे में 2024-25 कुछ अधिक चुनौतीपूर्ण होगा और वृद्धि घटकर पांच प्रतिशत से कम रह जाएगी.
Electric Vehicles के चार्जिंग ढांचे की कमी बड़ी चुनौती
शैलेश चंद्रा ने आगे कहा कि जहां तक इलेक्ट्रिक वाहनों का सवाल है, तो मुझे लगता है कि इसमें सबसे बड़ी चुनौती चार्जिंग ढांचे की कमी है. जिस तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ रही है, चार्जिंग ढांचा उतनी तेजी से नहीं बढ़ पा रहा है. वाहन उद्योग क्षेत्र से जुड़ी दूसरी चुनौतियों का जिक्र करते हुए चंद्रा ने कहा कि पिछली तिमाही से जिंस की कीमतें स्थिर हैं. ऐसे में आगे चलकर कुछ चीजों के दामों के ऊंचा जाने का जोखिम है. इसलिए हमारी इसपर करीबी नजर है.
Also Read: बलेनो का खेल खराब करने नए अवतार में आ रही Tata Sumo! भारत में 25 साल तक किया है ठाठ
Electric Vehicles की बिक्री में 95 से 100 फीसदी वृद्धि
उन्होंने कहा कि 2023 में जहां कुल यात्री वाहन उद्योग आठ प्रतिशत की दर से बढ़ा है, वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 95 से 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. मुझे लगता है कि यह प्रवृत्ति जारी रहने की संभावना है. इसलिए सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों में मजबूत पोर्टफोलियो वाली कंपनियां आगे बढ़ेंगी. उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचे का विस्तार करने को सहयोग की एक मुक्त रणनीति अपनाई है.
Electric Vehicles वाहन बाजार के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचा जरूरी
शैलेश चंद्रा ने कहा कि यह देखते हुए कि ईवी बाजार के विस्तार के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचा जरूरी है. हम सभी चार्ज पॉइंट परिचालकों और पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के साथ सहयोग के एक खुले दृष्टकोण को अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने विशिष्ट बिक्री नेटवर्क का विस्तार करेगी. फिलहाल, कंपनी के गुरुग्राम में ऐसे दो आउटलेट हैं. अगले 18 महीने में अधिक बिक्री वाले शहरों में हमारे ऐसे विशिष्ट चैनल होंगे.
Also Read: Mahabharata period: ये हैं महाभारत काल की खूबसूरत महिलाएं
टाटा मोटर्स ने बाजार में पेश किए चार Electric Vehicles
उन्होंने कहा कि हम 15 से 20 शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ‘टाटा पंच’ इलेक्ट्रिक वाहन की पेशकश के साथ हमारे व्यक्तिगत खंड में चार उत्पाद हो गए हैं. टाटा मोटर्स का इरादा 2024 में इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व और हैरियर ईवी पेश करने का है.