टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पर तीन साल या 1 लाख किमी की वारंटी, जानें 11 वेरिएंट में लॉन्च की गई कार की खासियत

नई टाटा नेक्सन में आगे और पीछे नए बम्पर्स, स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प्स, आगे और पीछे एलईडी लाइट बार्स, नए 16-इंच के अलॉय वील्स और वाई आकार के एलईडी टेललाइट्स जैसे फ़ीचर्स मिल रहे हैं. अब इसे एक रिफ्रेश ग्रिल, बम्पर, स्प्लिट हेडलैंप्स सेटअप, एयर डैम और एल-शेप एलईडी डीआरएल हैं.

By KumarVishwat Sen | September 15, 2023 6:36 PM
an image

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने 14 सितंबर 2023 को अपने टॉप सेलिंग मॉडल नेक्सन और नेक्सन ईवी को नए अवतार फेसलिफ्ट में लॉन्च किया है. भारत में किफायती कार बनाने वाली घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सने फेसलिफ्ट को डिफरेंट 11 वेरिएंट्स और छह कलर ऑप्शंस के साथ कार बाजार में पेश किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि ऑटोमेकर की ओर से टाटा नेक्सन की खरीद पर ग्राहकों को तीन साल अथवा एक लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है. इसके साथ ही, टाटा मोटर्स नेक्सन फेसलिफ्ट पर ब्रैंड रोड साइड असिस्टेंस के साथ एक साल का आईआरए सब्सक्रिप्शन ऑफ़र कर रही है. इसके साथ ही, उम्मीद यह भी की जा रही है कि फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी इस नई कार पर और भी ऑफर्स की पेशकश कर सकती है.

नई टाटा नेक्सन में आगे और पीछे नए बम्पर्स, स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प्स, आगे और पीछे एलईडी लाइट बार्स, नए 16-इंच के अलॉय वील्स और वाई आकार के एलईडी टेललाइट्स जैसे फ़ीचर्स मिल रहे हैं. वहीं इंटीरियर में वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच स्क्रीन, आगे वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लैकिट टाटा लोगो के साथ नया दो-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग वील दिए गए हैं.

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट डिजाइन

इस एसयूवी के लुक की बात करें तो, इसे नए लुक में पेश किया गया है. अब इसे एक रिफ्रेश ग्रिल, बम्पर, स्प्लिट हेडलैंप्स सेटअप, एयर डैम और एल-शेप एलईडी डीआरएल के अलावा, इसकी छत पर रूफ रेल के साथ दोनों तरफ ब्लैक्ड आउट B पिलर मौजूद हैं. वहीं इसके पिछले हिस्से की बात करें, तो इसमें फिर से डिजाइन किया गया बम्पर, वाय शेप्ड एलईडी टेललाइट. जबकि रिवर्स लाइट वर्टीकल शेप में मौजूद है. इसके साथ साथ इसमें लाइट बार भी है.

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट केबिन फीचर्स

नई फेसलिफ्ट के केबिन फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. जिसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, नया एपी पैनल, एप्पल कार प्ले के साथ एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर शामिल है. इसके अलावा इस एसयूवी में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया गियर लिवर, अलग अलग ड्राइविंग मोड्स के लिए रोटरी डायल के साथ साथ सेल्फ डिमिंग आईआरवीएम भी मौजूद है.

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट इंजन

नई फेसलिफ्ट में आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 118bhp की पावर और 170Nm का पीक जेनरेट करता है. वहीं इसमें मौजूद गियरबॉक्स की बात करें, तो इसे 5 स्पीड मैनुअल, स्पीड मैनुअल, AMT और 7 स्पीड DCT ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा, इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन, जो इसे 113bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है को स्पीड मैनुअल यूनिट और AMT ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है.

Also Read: नेक्सन ईवी के बाद अक्टूबर में पंच ईवी लॉन्च करेगी टाटा मोटर्स, बैटरी और फीचर्स के बारे में जानें

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का मुकाबला

नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक का मुकाबला घरेलू बाजार में पहले से मौजूद हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 मारुति सुजुकी ब्रेजा, तो वहीं इसके इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट वर्जन से मुकाबला करने के लिए महिंद्रा एक्सयूवी400 पहले से मौजूद है.

Also Read: Explainer : टाटा मोटर्स के लिए गेम-चेंजर रही है नेक्सन, फेसलिफ्ट से क्या है उम्मीद

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट अपडेट

  • टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत में 14 सितंबर 2023 को लॉन्च की गई है.

  • 2023 टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है.

  • नई टाटा नेक्सन कार चार वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, फियरलैस और क्रिएटिव में उपलब्ध है.

  • नई नेक्सन एसयूवी के साथ सात कलर ऑप्शंस फियरलैस पर्पल, क्रिएटिव ओशियन, फ्लेम रेड, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे, प्रिस्टाइन व्हाइट और कैलगरी व्हाइट दिए गए हैं.

  • यह एक 5 सीटर कार है, जिसमें पांच पैसेंजर्स बैठ सकते हैं.

  • इस एसयूवी कार में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

  • 2023 टाटा नेक्सन का ग्राउंड क्लियरेंस 208 मिलीमीटर है.

  • नेक्सन गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) का विकल्प रखा गया है. इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है.

  • इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें सबवूफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और हार्मन इन्हेंस्ड ऑडियोवर्क्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

  • पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, हिल असिस्ट, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Exit mobile version