Tata Hyundai Car Offers: दुर्गा पूजा और दशहरा के अवसर पर नयी कार खरीदने का प्लान है, तो यह खबर आपके काम की है. ह्युंडई (Hyundai Motor Offer) और टाटा मोटर्स (Tata Motors Offer) अपनी कारों पर बड़ी छूट ऑफर कर रही है. आइए जानें, किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है-
ह्युंडई की कारों की कीमत और ऑफर की बात करें, तो Hyundai Santro की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,89,700 रुपये है और इस कार पर 28,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. Hyundai i10 Grand NIOS की कीमत 5,39,000 रुपये से शुरू होती है और इस पर 48,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स हैं. Hyundai Aura की कीमत 6,08,900 रुपये से शुरू होती है और इस पर 23,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. Hyundai i20 की कीमत 7,03,000 रुपये से शुरू होती है और इस पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. Hyundai Xcent Prime की एक्स-शोरूम कीमत 7,25,690 रुपये है और इस पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है.
Also Read: Tata Tiago EV Launch: आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, यहां मिलेगी कीमत और खूबियों की डीटेल्स
टाटा मोटर्स की कारों की कीमत और ऑफर के बारे में बात करें, तो Tata Tiago की शुरुआती कीमत 5,39,900 रुपये है और इस पर 23,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. टाटा की सेडान Tata Tigor की कीमत 5,99,900 रुपये से शुरू होती है और इस पर 23,000 रुपये तक की छूट है. Tata Nexon एसयूवी की शुरुआती कीमत 7,59,900 रुपये है और इस पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. Tata Harrier की कीमत 14,69,900 रुपये है और इस पर 45,000 रुपये तक की छूट है. Tata Safari की शुरुआती कीमत 15,34,900 रुपये है और इस एसयूवी पर कंपनी 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है.
आपको बताते चलें कि ऊपर बताये गए सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. इसके अतिरिक्त, कारों की एक्स-शोरूम कीमत और ऑफर्स में अलग-अलग राज्य, शहर और डीलरशिप्स पर बदलाव संभव है. ऐसे में अपनी पसंद की कार चुनने से पहले अपने नजदीकी आधिकारिक डीलरशिप से कीमत और ऑफर की पूरी डीटेल ले लें.
Also Read: Hyundai Venue N-Line भारत में हुई लॉन्च, कमाल के फीचर्स से है लोडेड, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल्स