Loading election data...

Tata Motors की बेस्ट सेलिंग कारों के Dark Edition लॉन्च, यहां जानें पूरी डीटेल

Tata Motors ने अपनी Altroz, Nexon, Nexon EV और Harrier का 2021 Dark Edition भारत में लॉन्च कर दिया है. 2021 Tata Altroz Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.71 लाख रुपये है. वहीं, Tata Nexon Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.40 लाख रुपये है. जबकि, Tata Nexon EV Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है. Tata Harrier Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.04 लाख रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 6:16 PM

Tata Motors ने अपनी Altroz, Nexon, Nexon EV और Harrier का 2021 Dark Edition भारत में लॉन्च कर दिया है. 2021 Tata Altroz Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.71 लाख रुपये है. वहीं, Tata Nexon Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.40 लाख रुपये है. जबकि, Tata Nexon EV Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है. Tata Harrier Dark Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.04 लाख रुपये है.

टाटा मोटर्स ने देश में अल्ट्रोज, नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी के डार्क एडिशन की पेशकश कर अपनी डार्क रेंज का विस्तार किया है. अल्ट्रोज डार्क रेंज की कीमत 8.71 लाख रुपये है. नेक्सन ट्रिम्स की कीमत 10.41 लाख रुपये से शुरू है, जबकि नेक्सन ईवी की कीमत 15.99 लाख रुपये है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने हैरियर का एक नया डार्क एडिशन भी पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 18.04 लाख रुपये से शुरू है.

टाटा मोटर्स ने पहली बार अगस्त 2019 में हैरियर का डार्क एडिशन पेश किया था, और तब से उसे इस संस्करण के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इसके बाद दूसरे मॉडलों को भी इस शृंखला से जोड़ा गया. टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार ईकाई (विपणन प्रमुख) विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि डार्क शृंखला सिर्फ रंग से संबंधित नहीं है, बल्कि इसमें उत्पाद की उत्कृष्टता को बढ़ाने के लिए कई तत्व जोड़े गए हैं. उन्होंने आगे कहा, इसलिए अब हमने अल्ट्रोज, नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी के डार्क एडिशन की पेशकश करने का फैसला किया है.

Also Read: Tata Safari SUV मुफ्त में पाने का मौका! Whatsapp पर इन दिनों Viral है यह मैसेज, आप भी रहें ALERT

Next Article

Exit mobile version