टाटा मोटर्स ने बजाज फाइनेंस से मिलाया हाथ, कॉमर्शियल वाहन खरीदना होगा और भी आसन

वाणिज्यिक वाहन खंड के लिए वित्तपोषण समाधान उपलब्ध कराने के वास्ते Tata Motors ने बजाज फाइनेंस के साथ एमओयू साइन किया है. जिससे ग्राहकों को कॉमर्शियल वाहन फाइनेंस कराने में अब कोई कठिनाई नहीं होगी.

By Vikash Kumar Upadhyay | June 26, 2024 8:15 AM

Tata Motors Partners with Bajaj Finance: टाटा मोटर्स ने अपने संपूर्ण वाणिज्यिक वाहन खंड के लिए वित्तपोषण समाधान उपलब्ध कराने के वास्ते बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की है.

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इसके लिए बजाज फिनसर्व लिमिटेड के हिस्से बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. ग्राहकों को बजाज फाइनेंस की व्यापक पहुंच, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों, ‘फ्लेक्सी’ ऋण और डिजिटल रूप से सक्षम ऋण वितरण से लाभ होगा.

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के उपाध्यक्ष एवं व्यवसाय प्रमुख (ट्रक) राजेश कौल ने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि वाणिज्यिक वाहन वित्तपोषण में उनका (बजाज फाइनेंस) उद्यम उन्हें परिवहन क्षेत्र की अपार संभावनाओं का दोहन करने में सक्षम बनाएगा और इस साझेदारी से देश भर के उद्यमियों को लाभ होगा.’’

बजाज फाइनेंस के उप प्रबंध निदेशक अनूप साहा ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य वाणिज्यिक वाहन खरीदने की प्रक्रिया को सुलभ तथा परेशानी मुक्त बनाना है. हमें विश्वास है कि यह साझेदारी अधिक वाणिज्यिक वाहन मालिकों को वित्तपोषण समाधान के साथ सशक्त बनाएगी.’’ पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.

पटना के मुकाबले रांची में सस्ती मिलती है Tata Nexon, जानें कितने रुपये की होगी बचत

Next Article

Exit mobile version