26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Motors इस साल बेचेगी रिकॉर्डतोड़ गाड़ियां, कंपनी ने कही यह बात

Tata Motors के MD Shailesh Chandra ने वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान 38 लाख यात्री वाहन बेचे जाने की उम्मीद जताई है. साथ ही उन्होंने आने वाले साल में वाहनों की बिक्री में थोड़ी गिरावट आने पर भी अपनी चिंता भी जताई है.

Tata Motors Sales for FY 2022-2023: टाटा मोटर्स की बिक्री इस साल अभी तक काफी जबरदस्त रही है. टाटा मोटर्स के एमडी शैलेश चंद्रा की अगर मानें तो कंपनी इस साल यात्री वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 38 लाख यूनिट्स के पार ले जा सकती है. बता दें अगर ऐसा होता है तो यह कंपनी के लिए एक रिकॉर्ड बिक्री साबित होगा.

देश में यात्री वाहनों की बिक्री चालू वित्त वर्ष (2022-23) में 38 लाख इकाइयों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है. हालांकि, वृद्धि की यह रफ्तार अगले वित्त वर्ष 2023-24 में जारी रहने की संभावना नहीं है क्योंकि दबी मांग पहले ही निकल चुकी है. टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने यह बात कही है.

चंद्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री में कमी और चौथी तिमाही में फिर से तेजी आ सकती है. लेकिन, वित्त वर्ष 2023-24 में वृद्धि दर भारत चरण-छह (बीएस-6) जैसे नए नियमों और अगले साल से प्रभाव में आ रहे नए सुरक्षा नियमन पर भी निर्भर करेगी. चंद्रा टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के भी प्रबंध निदेशक हैं.

उन्होंने कहा कि यात्री वाहन उद्योग के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही ‘19 लाख वाहनों’ के साथ बहुत अच्छी रही है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही मजबूत वर्ष रहने वाला है जब हम उद्योग में सर्वाधिक एवं लगभग 38 लाख इकाइयों से अधिक की बिक्री देखेंगे. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के मुताबिक 2021-22 में 30,69,499 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. सर्वाधिक बिक्री 2018-19 में रही थी जब 33,77,436 वाहन बेचे गए थे.

शेष वर्ष के लिए परिदृश्य के बारे में चंद्रा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मांग में कमी आ रही, हालांकि इस तिमाही में बिक्री में कुछ नरमी आ सकती है लेकिन अगली तिमाही में यह फिर बढ़ेगी. तीसरी तिमाही में मांग के बारे में उन्होंने कहा कि उद्योग में बीती कुछ तिमाहियों से जारी गति कायम रहने वाली है.

टाटा मोटर्स की गाड़ियां भारत में काफी तेजी से बाजार पकड़ रही है. इन गाड़ियों को बायर्स इनके बिल्ड क्वालिटी, फीचर्स और रिलायबिलिटी के लिए काफी पसंद करते हैं. बता दें Tata Motors के पास इस समय Petrol, CNG और Electric वाहनों की अच्छी खासी रेंज मौजूद है. आप चाहे एक हैचबैक सेगमेंट की कार लेना चाहते हो या फिर एक SUV सेगमेंट की, कंपनी के पास हर मॉडल मौजूद है. इनकी गाड़ियों की सूची पर नजर डालें तो इसमें Tiago, Tigor, Altroz ,Punch, Nexon, Harrier और Safari मौजूद है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें