JLR की मजबूत बिक्री से टाटा मोटर्स का रिकॉर्डतोड़ मुनाफा, रेंज रोवर सबसे महंगी SUV

टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्त अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत सही रही है और सभी वाहन खंडों ने मजबूत प्रदर्शन किया है. प्रत्येक व्यवसाय की विशिष्ट रणनीति के नतीजे अब देखने को मिल रहे हैं और ये खंड संरचनात्मक रूप से मजबूत बन रहे हैं.

By KumarVishwat Sen | July 26, 2023 9:32 AM

बेंगलुरु : जगुआर लैंड रोवर की बिक्री की बदौलत भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को अप्रैल-जून की तिमाही में रिकॉर्डतोड़ मुनाफा हुआ है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी कार जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) कारों की मजबूत मांग और हाल के महीनों में सप्लाई चेन में सुधार होने की वजह से अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स ने अनुमान से कहीं अधिक मुनाफा अर्जित किया है. ब्रिटेन में स्थित जगुआर लैंड रोवर पर टाटा मोटर्स का स्वामित्व है और इसमें भारतीय वाहन निर्माता कंपनी की करीब 70 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है. जगुआर लैंड रोवर की हाई मार्जिन वाली रेंज रोवर एसयूवी की मजबूत मांग और सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार की वजह से टाटा मोटर्स को रिकॉर्डतोड़ लाभ हुआ है.

जेएलआर और कमर्शियल व्हीकल्स के बेहतर प्रदर्शन से मुनाफा बढ़ा

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने बताया कि उसकी ब्रिटेन स्थित इकाई जगुआर लैंड रोवर और कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस के बेहतर प्रदर्शन के चलते तिमाही नतीजे बेहतर रहे. कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 1,01,528.49 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 71,227.76 करोड़ रुपये थी. टाटा मोटर्स ने बताया कि इस दौरान उसका कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था.

टाटा मोटर्स के घाटे में आई कमी

कंपनी ने बताया कि उसका एकल शुद्ध घाटा कम होकर 64.04 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 181.03 करोड़ रुपये था. एकल परिचालन आमदनी सालाना आधार पर 14,793.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,733.05 करोड़ रुपये हो गई. समीक्षाधीन तिमाही में जेएलआर और वाणिज्यिक वाहनों के कारोबार में तेजी से सुधार हुआ, जबकि यात्री वाहन कारोबार स्थिर था.

2023-24 की शुरुआत रही अच्छी

टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्त अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत सही रही है और सभी वाहन खंडों ने मजबूत प्रदर्शन किया है. प्रत्येक व्यवसाय की विशिष्ट रणनीति के नतीजे अब देखने को मिल रहे हैं और ये खंड संरचनात्मक रूप से मजबूत बन रहे हैं. साल के बाकी हिस्से में हमें इस गति के बने रहने और अपने घोषित लक्ष्यों को हासिल करने का पूरा भरोसा है. समीक्षाधीन अवधि में जेएलआर की आय 6.9 अरब पाउंड थी, जो सालाना आधार पर 57 फीसदी अधिक है, जबकि कर पूर्व लाभ 43.5 करोड़ पाउंड था. कंपनी ने कहा कि टाटा कमर्शियल व्हीकल्स की आय 4.4 प्रतिशत बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये हो गई.

Also Read: एमएस धोनी के कार कलेक्शन में शामिल हुई विंटेज लैंड रोवर, जानें इसकी खासियत

लैंड रोवर रेंज रोवर सबसे महंगी एसयूवी

बताते चलें कि टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की रेंज रोवर एसयूवी के विभिन्न मॉडलों और वेरिएंट्स की भारत में काफी मांग है. जगुआर लैंड रोवर फिलहाल भारत में 7 कारें बेच रहा है. इनमें लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक, लैंड रोवर डिस्कवरी, लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार, लैंड रोवर डिफेंडर, लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट और लैंड रोवर रेंज रोवर शामिल हैं. जगुआर लैंड रोवर की इन कारों में लैंड रोवर रेंज रोवर सबसे महंगी करीब 2.38 करोड़ से लेकर 4.17 करोड़ रुपये की एसयूवी गाड़ी है और इसकी सबसे सस्ती गाड़ी लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट 71.39 लाख की है.

Next Article

Exit mobile version