नई दिल्ली : भारत में किफायती कार का माइलस्टोन है टाटा मोटर्स. यह टाटा का ही कमाल है कि देश के कार बाजार में लखटकिया नैनो से लेकर टाटा पंच जैसी लग्जरी कार बनाने का रिकॉर्ड इसी कंपनी के नाम दर्ज है. खबर यह है कि अगस्त की शुरुआत में टिआगो और टिगोर के साथ पंच का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने के बाद टाटा मोटर्स अब पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में पेश करने की तैयारी में जुट गई है. मीडिया की रिपोर्ट्स की माने, तो टाटा मोटर्स नवंबर 2023 में पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को-दिसंबर बाजार में लॉन्च कर सकती है. अंग्रेजी के अखबार द मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स इस साल के अंत तक पंच ईवी को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑटोमेकर नवंबर 2023 में टाटा पंच ईवी की घोषणा कर सकती है.
पंच ईवी का डिजाइन
रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा पंच ईवी में बॉडी पैनल, अलॉय व्हील्स, डिजाइन आदि इसके पहले वाली पंच के जैसा ही हो सकते हैं. हालांकि, पंच ईवी को पहले के सीएनजी और पेट्रोल वर्जन से अलग दिखाने के लिए टाटा मोटर्स इसमें ईवी बैज लगा सकती है. अल्फा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक वर्जन को अलग दिखाने के लिए बहुत बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पंच ईवी के फीचर्स
अब अगर पंच ईवी के फीचर्स की बात करें, तो गैसोलीन से चलने वाली पंच सीएनजी के जैसा ही इस लग्जरी वाहन में सात इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, दो स्पॉक स्टीयरिंग व्हील्स दिए जा सकते हैं. खास तौर पर इसके डिजाइन के सेंटर में कंसोल हो सकती है, जिसमें पारंपरिक गियर लीवर को रोटरी ड्राइव के साथ बदला जा सकता है. इसके अलावा, अभी हाल के दिनों में 360 डिग्री कैमरे से लिए गए स्पाई शॉट्स से संभावित इन्क्लुजन का संकेत मिलता है.
पंच ईवी बैटरी
हालांकि, टाटा मोटर्स की ओर से पंच ईवी की बैटरी पैक के बारे में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, संभावना यह जाहिर की जा रही है कि इलेक्ट्रिक हचबैक ब्रांड में जिपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें एक लिक्विड कूल्ड बैटरी और स्थायी मैग्नीट्यूड सिंक्रोनस मोटर शामिल होगी. इससे व्हील्स को इलेक्ट्रिसिटी प्रदान की जाएगी.
पंच ईवी का मुकाबला
टाटा मोटर्स की ओर से पंच ईवी को बाजार में लॉन्च किए जाने के बाद इसका मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोएन ईसी 3 जैसी कारों से होने की संभावना है. बता दें कि टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में पंच सीएनजी वर्जन को बाजार में लॉन्च किया है.
Also Read: टाटा पंच सीएनजी अभी हाल ही में हुई है लॉन्च, हुंडई एक्सटर को दे रही टक्कर
टाटा पंच ईवी लेटेस्ट अपडेट्स
-
लॉन्च: भारत में पंच इलेक्ट्रिक को नवंबर-दिसंबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है.
-
प्राइस: टाटा पंच ईवी की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.
-
सीटिंग केपेसिटी: यह एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकेंगे.
-
बैटरी पैक और रेंज: इस इलेक्ट्रिक कार में कई सारे बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं और इसकी सर्टिफाइड रेंज 350 किलोमीटर के आसपास हो सकती है. अनुमान है कि इसमें टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही ब्रेकिंग रिजनरेशन मोड दिए जा सकते हैं.
-
फीचर: पंच इलेक्ट्रिक में टचस्क्रीन सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी मिल सकते हैं.
-
सेफ्टी: सुरक्षा के लिए इसमें छह फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा इसमें ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स भी दिए जाएंगे.
-
कंपेरिजन: इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा. यह गाड़ी एमजी कॉमेट ईवी और टियागो ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन होगी. वहीं, नेक्सन ईवी प्राइम से ज्यादा सस्ती कार होगी.