Tata Safari 2021: टाटा मोटर्स की 7-सीटर SUV की बढ़ी डिमांड, कंपनी ने उतारी 10,000वीं यूनिट

Tata Safari 2021, Tata Motors, Safari SUV: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने पाॅपुलर एसयूवी टाटा सफारी को बिल्कुल नये अवतार में लॉन्च किया था. लेटेस्ट फीचर्स और शानदार लुक्स से लैस इस कार को काफी लोकप्रियता मिल रही है. हाल ही में कंपनी ने अपनी न्यू जेनरेशन सफारी एसयूवी की 10,000वीं यूनिट उतारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2021 7:07 PM
an image

Tata Safari 2021, Tata Motors, Safari SUV: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने पाॅपुलर एसयूवी टाटा सफारी को बिल्कुल नये अवतार में लॉन्च किया था. लेटेस्ट फीचर्स और शानदार लुक्स से लैस इस कार को काफी लोकप्रियता मिल रही है. हाल ही में कंपनी ने अपनी न्यू जेनरेशन सफारी एसयूवी की 10,000वीं यूनिट उतारी है.

टाटा मोटर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उसने पुणे स्थित अपने प्लांट से अपनी न्यू जेनरेशन सफारी एसयूवी की 10,000वीं यूनिट का उत्पादन किया है. कंपनी ने कहा कि जहां कार की पहली 100वीं यूनिट फरवरी 2021 में लॉन्च की गई थी, वहीं नयी सफारी की बाकी 9,900 यूनिट्स का उत्पादन चार महीने से भी कम समय में किया गया था.

नयी सफारी को 6 और 7-सीटर दोनों लेआउट के साथ पेश किया गया है. कंपनी का कहना है कि उसकी सफारी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और इसकी कैटेगरी में मौजूदा बाजार हिस्सेदारी 25.2 पर्सेंट है.

Also Read: Tata Motors की बेस्ट सेलिंग कारों के Dark Edition लॉन्च, यहां जानें पूरी डीटेल

ऑल न्यू टाटा सफारी की दिल्ली एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 14,99,400 रुपये है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20,56,400 रुपये है. न्यू टाटा सफारी एसयूवी में 1956 cc in-line 4-Cylinder डीजल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 3750rpm पर 125 किलोवॉट का पावर देता है और 1750-2500rpm पर 350 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

इसके अलावा, वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही तक, हाई एसयूवी सेगमेंट में हैरियर के साथ सफारी की बाजार हिस्सेदारी 41.2 पर्सेंट है. टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्रा ने कहा, हमने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर लगाये गए प्रतिबंधों के बीच यह मुकाम हासिल किया है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Tata Motors की कंपनी JLR ने भारत में लॉन्च की Range Rover Sport SVR, 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार

Exit mobile version