14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TATA Motors के इलेक्ट्रिक वाहनों पर टूट पड़े लोग, कंपनी ने छह महीने में बेच दी 37,961 गाड़ियां

चालू वित्त वर्ष 2023-24 पहली छमाही में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की 37,961 इकाइयों की बिक्री पहले से ही वित्त वर्ष 2023 की 47,792 इकाइयों का 79 फीसदी है, जो इसकी अब तक की सबसे अच्छी 12 महीने की बिक्री है.

नई दिल्ली : भारत की घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के सवारी वाहनों की बिक्री में भले ही लगातार दो महीने अगसत और सितंबर के दौरान करीब आठ फीसदी तक गिरावट देखी गई हो, लेकिन इसके इलेक्ट्रिक वाहनों पर लोग टूट पड़े. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोमेकर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले छह महीने में करीब 37,961 गाड़ियां बेच डाली, जो सालाना आधार पर करीब 77 फीसदी की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है. हालांकि, चालू वर्ष 2023 के पहले नौ महीनों के दौरान टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करीब 53,921 इकाई है, जो सालाना आधार पर 76 फीसदी अधिक है. कंपनी ने जनवरी 2022 से लेकर सितंबर 2022 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की करीब 38,055 इकाइयां बेची थी.

पहली छमाही में इलेक्ट्रिक वाहनों की 37,961 इकाइयों की बिक्री

रिपोर्ट में बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 पहली छमाही में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की 37,961 इकाइयों की बिक्री पहले से ही वित्त वर्ष 2023 की 47,792 इकाइयों का 79 फीसदी है, जो इसकी अब तक की सबसे अच्छी 12 महीने की बिक्री है. बिक्री की इस तीव्र गति को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि टाटा मोटर्स वित्त वर्ष 2024 के शेष छह महीनों में 85,000 इकाई के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अन्य 45,000-50,000 ईवी जोड़ेगी.

सवारी वाहनों की बिक्री में 6 फीसदी गिरावट

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर 2023 के दौरान टाटा मोटर्स की सवारी वाहनों की घरेलू स्तर पर बिक्री करीब 6 फीसदी घटकर 44,809 इकाई पर पहुंच गई है. इसकी तुलना में ऑटोमेकर ने पिछले साल के सितंबर महीने में सवारी वाहनों की 47,654 इकाइयों की बिक्री की थी. इस सेगमेंट में निर्यात संख्या पिछले महीने करीब 142 फीसदी बढ़कर 508 इकाई हो गई, जो वर्ष 2022 के सितंबर महीने में करीब 210 इकाई से अधिक थी.

दूसरी तिमाही में तीन फीसदी घटी सवारी वाहनों की बिक्री

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के कुल सवारी वाहनों की बिक्री भी करीब तीन फीसदी घटकर 1,38,939 इकाई रह गई है, जबकि जुलाई और सितंबर महीने के बीच बेची गई सवारी वाहनों की संख्या 1,42,851 इकाई थी. इसके साथ ही, टाटा मोटर्स के सवारी वाहनों की घरेलू बिक्री भी 2.7 फीसदी घटकर करीब 1,37,950 पर रह गई.

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 55 फीसदी बढ़ोतरी

एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टाटा मोटर्स की सवारी वाहनों की बिक्री में गिरावट के विपरीत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऑटोमेकर ने नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी जैसी कारों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में करीब 57 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का दावा है कि पिछले महीने उसने इलेक्ट्रिक कारों की करीब 6,050 इकाइयां बेची हैं, जो एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 3,864 इकाइयों से कहीं अधिक है. बताया यह भी जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स ने करीब 18,615 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की, जो एक साल पहले के इसी अवधि के दौरान बेची गई 12,041 इकाइयों से करीब 55 फीसदी अधिक है.

Also Read: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पर तीन साल या 1 लाख किमी की वारंटी, जानें 11 वेरिएंट में लॉन्च की गई कार की खासियत

फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक वाहनों बिक्री मजबूत रहने की उम्मीद

बिक्री प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि नए उत्पाद लॉन्च के कारण इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में पीवी की बिक्री मजबूत रही. नए लॉन्च और प्री-फेस्टिव ऑफटेक के कारण वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यात्री वाहन की बिक्री मजबूत रही. टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 138,939 कारों और एसयूवी की तिमाही बिक्री दर्ज की, जो हमारी अब तक की उच्चतम तिमाही, वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही से 2.7 फीसदी कम है. उन्होंने कहा कि हमारे ईवी व्यवसाय ने अपनी मजबूत गति जारी रखी है और साल-दर-साल लगभग 55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

Also Read: टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट का टीजर किया जारी, इस दिन से बुकिंग होगी शुरू

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में हमने अपनी इनोवेटिव ट्विन-सिलेंडर सीएनजी पेशकश को टियागो, टिगोर और पंच तक बढ़ाया, जिन्हें बाजार ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है. इस तिमाही में नई पीढ़ी की नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी भी लॉन्च हुई, जिसे बाजार से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. हमने नई पीढ़ी के मॉडलों में सुचारु रूप से बदलाव को सक्षम करने के लिए इस तिमाही में सक्रिय रूप से पुराने मॉडलों की आपूर्ति कम कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि अपने नए उत्पादों की डिलीवरी शुरू होने के साथ टाटा मोटर्स फेस्टिव सीजन और उसके बाद भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री मजबूत रहने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें