Loading election data...

Bus बनानेवाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में Marcopolo का हिस्सा 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी Tata Motors

Tata Marcopolo Motors Ltd News: टाटा मोटर्स बस बनाने वाले संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (टीएमएमएल) में अपने भागीदार की हिस्सेदारी को 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में कहा है, भारत में सफल उद्यम चलाने के बाद और नयी व्यवसायिक रणनीति को देखते हुए मार्कोपोलो एस.ए. ने संयुक्त उद्यम कंपनी से निकलने का फैसला किया है.

By Agency | December 17, 2020 1:51 PM

Tata Marcopolo Motors Ltd News: टाटा मोटर्स बस बनाने वाले संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (TMML) में अपने भागीदार की हिस्सेदारी को 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी.

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में कहा है, भारत में सफल उद्यम चलाने के बाद और नयी व्यवसायिक रणनीति को देखते हुए मार्कोपोलो एस.ए. ने संयुक्त उद्यम कंपनी से निकलने का फैसला किया है. ऐसे में संयुक्त भागीदार ने अपने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को कंपनी को बेचने की पेशकश की है.

टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसने और मार्कोपोलो एस.ए. ने शेयर खरीदारी समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी टीएमएमएल संयुक्त उद्यम में शेष 49 प्रतिशत शेयरधारिता को खरीदेगी. यह सौदा नकद भुगतान में 99.96 करोड़ रुपये में होगा.

टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने संयुक्त उद्यम भागीदार से उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है. टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड संयुक्त उद्यम 2006 में बनाया गया था. इसमें टाटा मोटर्स की 51 प्रतिशत और मार्कोपोलो एसए की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह दुनियाभर में बस और बड़े कोच बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

Also Read: Tata Motors ने 30 साल में बना डाली 40 लाख Cars, अब EV सेगमेंट में छा जाने की तैयारी
Also Read: Tata Motors Offer: बिना कार खरीदे, मालिक बनने का मौका, पढ़ें पूरी खबर…
Also Read: Tata Motors की अगली 7 सीटर SUV का नाम होगा Gravitas
Also Read: Tata Motors ने बाजार में लॉन्च किया SUV Hexa का नया प्रीमियम मॉडल

Next Article

Exit mobile version