Tata Motors की कुल बिक्री अगस्त में 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई पर

Tata Motors, Auto Sales: अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 इकाई हो गई. कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 इकाइयां डीलरों को भेजी थी.

By Agency | September 1, 2022 6:10 PM

Tata Motors, Auto Sales: वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की अगस्त, 2022 में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई. वाहन क्षेत्र प्रमुख कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 57,995 इकाइयों की बिक्री की थी.

अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 इकाई हो गई. कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 इकाइयां डीलरों को भेजी थी. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 68 प्रतिशत बढ़कर 47,166 इकाई पर पहुंच गई.

एक साल पहले यह आकंड़ा 28,018 इकाई रहा था. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 29,313 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी 26,172 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे.

Also Read: Punch Nexon Harrier Safari के नये एडिशन लॉन्च करेगी Tata Motors, SUV सेगमेंट में छा जाने की ऐसी है तैयारी

Next Article

Exit mobile version