6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TATA Motors अपने कर्मचारियों बनाएगा हुनरमंद, 30 हजार कर्मचारी आधुनिक तकनीकी क्षमताओं से होंगे लैस

कंपनी ने कहा कि यह कुशल और भविष्य के लिये कर्मचारियों को तैयार करने की उसकी रणनीति का हिस्सा है. कंपनी में 57,000 से अधिक कर्मचारी काम कर करते हैं. पांच साल के भीतर अपने कुल कार्यबल के 50 प्रतिशत से अधिक को अत्याधुनिक वाहन तकनीकी क्षमताओं से लैस करने की योजना बनायी है.

टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में अपने कर्मचारियों को हुनरमंद बनाएगी. इसके तहत उसने पांच साल के भीतर अपने कुल कार्यबल के 50 प्रतिशत से अधिक को अत्याधुनिक वाहन तकनीकी क्षमताओं से लैस करने की योजना बनायी है.

कंपनी में 57,000 से अधिक कर्मचारी

कंपनी ने कहा कि यह कुशल और भविष्य के लिये कर्मचारियों को तैयार करने की उसकी रणनीति का हिस्सा है. कंपनी में 57,000 से अधिक कर्मचारी काम कर करते हैं.

Also Read: Tata Curvv coupe SUV प्रोडक्शन के करीब, जानिए बेहतरीन डिजाइन के साथ और क्या है खास?
टाटा मोटर्स ने कर्मचारियों को हुनरमंद बनाने के लिए उन्हें देगा ट्रेनिंग 

टाटा मोटर्स ने कर्मचारियों को हुनरमंद बनाने को लेकर पेशेवर प्रमाणन कार्यक्रम के लिये एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया), बॉश, मैथवर्क्स, एसएई और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसे अन्य संगठनों के साथ गठजोड़ किया है.

भविष्य को देखते हुए बनाई गयी योजना 

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (मानव संसाधन, यात्री वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन) सीताराम कांडी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जिस उद्योग में काम करते हैं, उसमें आगे रहने और भविष्य के लिये तैयार रहने को लेकर लागातर कौशल को निखारने तथा प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है.’’

जरूरत के हिसाब से दी जाएगी ट्रेनिंग 

कंपनी ने उद्योग के विभिन्न खंडों में काम करने वाले कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार तकनीक और कौशल से युक्त करने की योजना बनायी है. कांडी ने कहा कि कंपनी ने कर्मचारियों को कुशल बनाने के लिये अपने विभिन्न कारखानों के आसपास स्थानीय विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी में विशेष पाठ्यक्रम भी बनाये हैं.

कई यूनिवर्सिटी के साथ हुआ समझौता 

कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिये बिट्स पिलानी, एमआईटी-एडीटी यूनिवर्सिटी पुणे, इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी निरमा यूनिवर्सिटी, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल, गणपत यूनिवर्सिटी, डीवाई पाटिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड पॉलिटेक्निक, एआरकेए जैन यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न संस्थानों के साथ गठजोड़ किया है.

Also Read: Tata Steel in Britain: तीन साल में कार्बन मुक्त हो जाएगी टाटा स्टील की इंग्लैंड संयंत्र, देखें तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें