29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Nano से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार आ गई, देती है 150 किमी की रेंज, यहां जानें सारी खूबियां

Panda Mini EV के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 30kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे एक LFP बैटरी पैक पावर देता है. फिलहाल कंपनी ने बैटरी पैक की क्षमता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी फुल चार्ज रेंज 150 किलोमीटर बतायी गई है.

Smallest Electric Car : बाजार में टाटा नैनो (Tata Nano) से भी छोटी कार आयी है. चीनी ऑटोमेकर जीली (Geely) ने चीन में अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार पांडा मिनी ईवी (Panda Mini EV) को लॉन्च किया है. जीली पांडा मिनी ईवी (Geely Panda Mini EV) की लंबाई (3065 मिलीमीटर) टाटा नैनो (Tata Nano) की लंबाई (3,099 मिलीमीटर) से भी कम है. यह कार 30kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आयी है, जिसे एक LFP बैटरी पैक (LiFePO4 Battery Pack) से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि कार की रेंज 150km है.

Geely Panda Mini EV Price & Availability

Geely Panda Mini EV इलेक्ट्रिक मिनी कार को चीन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत के बारे में अनुमान है कि यह $5,700 (लगभग 4.70 लाख रुपये) से $7,200 (लगभग 5.94 लाख रुपये) के बीच हो सकती है.

Undefined
Tata nano से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार आ गई, देती है 150 किमी की रेंज, यहां जानें सारी खूबियां 2

कंपनी का कहना है कि कार अगले साल 2023 उपलब्ध होगी. आपको बता दें कि भारत में जिस तरह छोटी-बड़ी कंपनियां ताबड़तोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं, उसी तरह चीन में कंपनियां छोटी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में भारतीय मार्केट में इनके आने के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.

Also Read: Top Selling EV: ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट

Panda Mini EV के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 30kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे एक LFP बैटरी पैक पावर देता है. फिलहाल कंपनी ने बैटरी पैक की क्षमता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी फुल चार्ज रेंज 150 किलोमीटर बतायी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें