Loading election data...

Long Range EV: टाटा नेक्सॉन, एमजी जेड एस या टिगोर, फुल चार्ज में कौन चलेगी सबसे ज्यादा?

Tata Nexon EV Max, MG ZS EV, Tigor EV कौन देता है आपको सबसे अच्छा परफॉरमेंस? जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2022 4:12 PM

EV In India: भारतीय बाजार में आपको कई इलेक्ट्रिक कार देखने को मिलेंगे जिनमे सबसे पसंदीदा कार को आज हम कम्पेअर करने वाले हैं. इन तीनों कार में आपको अच्छी-खासी रेंज देखने को मिल जाएगी. अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक कार को लेने का प्लान कर रहे हैं, तो इसे पढ़ने के बाद आपको सही गाडी चुनने में काफी आसानी हो जाएगी. ये सभी कार स्टाइलिश होने के साथ-साथ आपके जेब पर भी हल्का पड़ते हैं. आज हम भारत के सबसे चहीते 3 कार को कम्पेअर करेंगे. इन कार में Tata Nexon EV Max, MG ZS EV, Tigor EV शामिल है.

Tata Nexon EV Max

इस कार को 11 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इस कार का इंजन 143bhp पावर और 250nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में आपको एक बड़ी 40.5kWh की बैटरी मिलेगी और ARAI के मुताबिक, इसमें आपको रेंज भी काफी ज्यादा मिलेगा. ARAI की माने तो यह कार सिंगल चार्ज में 427km चलने की क्षमता रखती है. इस कार में आपको वेन्टीलेटेड सीट, एयर प्यूरिफायर जिसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इस कार की कीमत 17.75 लाख रुपये से शुरू होती है.

MG ZS EV

इस कार की खासियतों की अगर बात की जाए तो इसमें आपको ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 174bhp की पावर और 280Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 50.3 kWh की बैटरी लगी हुई है. और, इस कार की रेंज की बात की जाए तो इसमें आपको 461km का रेंज देखने को मिलेगा. अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 10.1 इंच का टच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वायरलेस चार्जिंग समेत कई और खूबियां इस कार में आपको देखने को मिलती है. इसकी कीमत 22 लाख रुपये से शुरू होती है.

Also Read: MG Motor की ऑल-न्यू ZS EV देखी आपने? कीमत के साथ जानें खूबियों की डीटेल
Tata Tigor EV

इन तीनों में इस कार का इंजन सबसे छोटा है. इसका इंजन 74bhp की पावर और 170nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी बैटरी भी इन तीनों कार में सबसे छोटी है. इसमें आपको 26 kWh की बैटरी दी गयी है. रेंज की बात करें यह कार एक चार्ज में 306km तक चल सकती है. अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में आपको ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार मिले हुए हैं, और इसमें आपको मुलती ड्राइव मोड भी दिया गया है. इसकी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली 12 लाख 49 हजार से शुरू होती है.

Also Read: Tata Electric SUV: फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और हाई ड्राइविंग रेंज के साथ आ रही टाटा की नयी Curvv EV

Next Article

Exit mobile version