Tata Motors ने अपनी सुपरहिट Nexon EV का प्राइम एडिशन उतारा, जानें डीटेल्स

टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय एसयूवी मॉडल नेक्सॉन का नया इलेक्ट्रिक संस्करण ईवी प्राइम को 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम का यह मॉडल पुराने संस्करण की जगह लेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 4:02 PM

Tata Nexon EV Prime Price: ऑटो मैनुफैक्चरर टाटा मोटर्स ने अपने एसयूवी नेक्सॉन का नया एडिशन Nexon EV Prime मार्केट में उतार दिया है. नेक्सॉन ईवी प्राइम का यह मॉडल पुराने एडिशन की जगह लेगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम का यह मॉडल पुराने एडिशन की जगह लेगा. नया मॉडल क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर निगरानी सिस्टम और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसी खूबियों के साथ पेश किया गया है.

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय एसयूवी मॉडल नेक्सॉन का नया इलेक्ट्रिक संस्करण ईवी प्राइम को 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम का यह मॉडल पुराने संस्करण की जगह लेगा.

नया मॉडल क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर निगरानी प्रणाली और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसी खूबियों के साथ उतारा गया है. टाटा मोटर्स ने कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. कंपनी इसकी बैटरी और मोटर पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वॉरंटी भी दे रही है.

Also Read: Tata Motors ने लॉन्च की Nexon EV Max, कीमत 17.74 लाख रुपये से शुरू
Tata Nexon EV Prime की कीमत

Nexon EV Prime XM: 14.99 रुपये

Nexon EV Prime XZ+: 16.30 रुपये

Nexon EV Prime XZ+ LUX: 17.30 रुपये

Nexon EV Prime Dark XZ+: 16.49 रुपये

Nexon EV Prime Dark XZ+LUX: 17.50 रुपये

कंपनी ने कहा कि मौजूदा नेक्सॉन ईवी के 22,000 खरीदारों को भी निःशुल्क सॉफ्टवेयर अपडेट देकर नये मॉडल की खूबियों से लैस करने की सुविधा दी जाएगी. अधिकृत सर्विस सेंटर पर 25 जुलाई से यह सॉफ्टवेयर अपडेट कराया जा सकेगा. इस ईवी में 35 मोबाइल ऐप-बेस्ड कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं, जिसमें रिमोट कमांड, व्हीकल ट्रैकिंग, ड्राइविंग बिहेवियर एनालिटिक्स, नेविगेशन और रिमोट डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं.

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विपणन, बिक्री एवं सेवा रणनीति प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा, नेक्सॉन ईवी बाजार में आने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन खंड में अगुवा बन चुकी है. यह ईवी लेने की मंशा रखने वालों के बीच स्वाभाविक पसंद बन चुकी है. उन्होंने कहा कि नये नेक्सॉन ईवी प्राइम मॉडल के आने से कंपनी को ईवी बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ने की उम्मीद है. पहले से ही कंपनी का 65 प्रतिशत ईवी बाजार पर कब्जा है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Nexon EV में आग लगने की घटना की जांच में जुटी Tata Motors

Next Article

Exit mobile version