Tata की इन गाड़ियों को Jet एडिशन में किया गया लॉन्च, सुरक्षा के मामले में अब पहले से बेहतर, जानें खूबियां
Tata ने अपने Nexon, Harrier और Safari के Jet एडिशन को भरता में लॉन्च कर दिया है. Jet वेरिएंट बाकी सभी वैरिएंट्स के ऊपर रखी जाएगी और इसमें कुछ खास बदलाव भी किये गए हैं. इस स्टोरी में हम आपको Tata की इन्हीं तीनों गाड़ियों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.
Tata Nexon,Harrier and Safari Jet Edition Launched: टाटा ने कुछ ही समय पहले अपनी गाड़ियों के लिए Kaziranga Edition और Dark Edition पेश किया था. इन कार्स में कंपनी ने कॉस्मेटिक बदलाव किये थे. लेकिन, अब कंपनी ने अपनी तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के लिए Jet एडिशन पेश किया है. यह वेरिएंट टॉप ऑफ दी लाइन वैरिएंट्स हैं. इसका मतलब है इस वेरिएंट को कंपनी ने बाकि मौजूदा सभी मॉडल्स के ऊपर रखा है. बता दें अगर आप Tata Nexon के Jet एडिशन को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12.13 लाख रुपये, Harrier Jet एडिशन के लिए 20.90 लाख रुपये और Safari Jet एडिशन के लिए 21.35 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली है. चलिए Tata इन तीनों नयी गाड़ियों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
किये गए कॉस्मेटिक बदलाव
इन तीनों ही कारों में कंपनी ने मुख्य तौर पर कॉस्मेटिक बदलाव ही किए हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है की कंपनी ने इन कार्स में कोई भी फीचर अपडेट नहीं किया है. इन कार्स में कुछ फीचर अपडेट भी किये गए हैं. मैकेनेकली ये तीनों ही SUV पहले की तरह ही है और इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Also Read: Upcoming SUVs in India: भारत में जल्द कदम रखेंगी ये दमदार एसयूवी, देखें पूरी लिस्ट
Jet एडिशन को मिलेगा नया कलर स्कीम
Tata ने अपनी इन तीनों ही कार्स के जेट एडिशन में नये कलर स्कीम का इस्तेमाल किया है. इन तीनों ही कार्स के Jet एडिशन में आपको ब्रोंज बॉडी के साथ सिल्वर रूफ देखने को मिल जाएगा. यह बाकी सभी वेरिएंट से दिखने में अलग होगी.
Tata Harrier और Safari को मिलेंगे एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स
XZ+ वेरिएंट की तुलना में अब Jet सीरीज की Harrier और Safari में बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं. इन नये फीचर्स पर नजर डालें तो अब आपको ड्राइवर की गाड़ी चलाते समय अचानक आंख लग जाने पर अलर्ट, पैनिक ब्रेक अलर्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और चार व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.