नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन के दौरान भारत में कारों के मॉडलों के बीच जोरदार टक्कर है. बाजार में 7-12 लाख रुपये के बजट में बिकने वाली एसयूवी में हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन के बीच कड़ा मुकाबला है. टाटा मोटर्स से काफी पहले हुंडई इंडिया ने भारत के कार बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्य के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया था, जबकि टाटा ने अपने नेक्सन मॉडल को काफी समय से अपडेट नहीं किया था. अब जबकि उसने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतार दिया है, तो उसके मुकाबले में हुंडई की वेन्यू कहीं टिक नहीं पा रही है. हालांकि, लॉन्चिंग के बाद अगस्त 2023 में नेक्सन फेसलिफ्ट की बिक्री मात्र 8,049 यूनिट्स ही थी, जबकि हुंडई ने वेन्यू की 10,948 यूनिट्स को बेच दिया था. अब जबकि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सितंबर महीने में वाहनों की बिक्री के आंकड़े को जारी कर दिया है, तो टाटा नेक्सन की बिक्री 15,325 यूनिट्स पर पहुंच गई. वहीं, हुंडई वेन्यू की 12,204 यूनिट्स ही बिक पाई.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन
टाटा मोटर्स ने नेक्सन के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है. यह कार अब नए डिजाइन के स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ आ रही है. इसमें नए फ्रंट और बैक बंपर के साथ नया एलईडी टेल लाइट सेटअप भी दिया गया है. कंपनी ने सिर्फ कार के बाहरी डिजाइन ही नहीं बल्कि इंटीरियर को भी अपडेटेड लुक दिया है. कार के अंदर अब नया 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड लेआउट और इंटीरियर कलर मिलता है.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत
टाटा मोटस ने नेक्सन के डिजाइन में बदलाव करने के साथ इसकी कीमत को भी बढ़ा दिया है. अगस्त 2023 में 7.10 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च होने वाली टाटा नेक्सन की कीमत अब 8.10 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इसकी कीमत में 1 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है. कंपनी इसे चार वैरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फीयरलेस में कुल 7 कलर ऑप्शन में बेच रही है. नेक्सॉन का सीधा मुकाबला होंडा एलिवेट, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा से है.
टाटा नेक्सन पर डिस्काउंट ऑफर
फेस्टिव सीजन में टाटा मोटर्स नेक्सन पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है. इस ऑफर के तहत इस कार की खरीद करने पर ग्राहक 5,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. भारत के एक्स-शोरूम में टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच है. नई टाटा नेक्सन कार चार वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, फियरलैस और क्रिएटिव में मिलती है. नई नेक्सन एसयूवी सात कलर ऑप्शन फियरलैस पर्पल, क्रिएटिव ओशियन, फ्लेम रेड, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे, प्रिस्टाइन व्हाइट और कैलगरी व्हाइट में उपलब्ध है. यह एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच पैसेंजर्स बैठ सकते हैं. इस एसयूवी कार में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. टाटा नेक्सन 2023 का ग्राउंड क्लियरेंस 208 मिलीमीटर है.
टाटा नेक्सन का इंजन और ट्रांसमिशन
नेक्सन गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) का विकल्प रखा गया है. इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है.
टाटा नेक्सन के फीचर्स
इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें सबवूफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और हार्मन इन्हेंस्ड ऑडियोवर्क्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
टाटा नेक्सन के सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला
पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, हिल असिस्ट, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टाटा नेक्सन कार का मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से है.
हुंडई वेन्यू के बारे में भी जानें
हुंडई वेन्यू एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी से है. भारत के एक्स-शोरूम में हुंडई वेन्यू की कीमत 7.77 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये के बीच है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी ई, एस, एस प्लस, एसएक्स (ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है. यह कार भी नेक्सन की तरह फाइव सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं. यह कार छह मोनोटोन और एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन टायफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फियरी रेड, पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक और फैरी रेड के साथ फैंटम ब्लैक रूफ में उपलब्ध है.
हुंडई वेन्यू का इंजन और फीचर्स
इस गाड़ी में तीन इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/114 एनएम) (5-स्पीड एमटी), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) (6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी) और 1.5-लीटर डीजल (100 पीएस/240 एनएम) (6-स्पीड एमटी) दिए गए हैं. वेन्यू कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा व गूगल वॉइस असिस्टेंट, 8-इंच टचस्क्रीन, एयर प्यूरीफायर और 4-वे पावर्ड ड्राइवर, सनरूफ, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं.
हुंडई वेन्यू में सेफ्टी फीचर और मुकाबला
पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. वेन्यू के टॉप मॉडल में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, हाई-बीम असिस्ट, लेन फॉलोविंग असिस्ट और लीडिंग व्हीकल लेन डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. भारत के कार बाजार में हुंडई वेन्यू का मुकाबला रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है.