Tata Punch Milestone: टाटा पंच ने तोड़ दिये बिक्री के सभी रिकॉर्ड, जानें खूबियां
Tata Punch Price: टाटा मोटर्स ने अपनी पुणे फैक्ट्री से भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच की 100000वीं यूनिट बनाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Tata Punch Milestone: टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी पंच (Tata Punch) ने देश के सभी सेल्स रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टाटा मोटर्स ने अपनी पुणे फैक्ट्री से भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच की 100000वीं यूनिट बनाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पिछले साल अक्टूबर माह में बाजार में दस्तक देनेवाली टाटा पंच ने लॉन्च के महज 10 महीने के भीतर अपनी एक लाख यूनिट्स उतार कर यह भारत की सबसे तेज SUV बन गई है. इसे अपने शानदार डिजाइन, मजबूत परफॉमेंस को लेकर ग्राहकों का तगड़ा रेस्पॉन्स मिला है. आइए जानते हैं क्या हैं इसकी खूबियां-
Tata Punch का इंजन जबरदस्त
टाटा पंच में 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000rpm पर 85bhp की पॉवर और 3300rpm पर 113Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इस मोटर को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी यूनिट से जोड़ा गया है. इसके एएमटी वेरिएंट में ट्रैक्शन प्रो मोड मिलता है. टाटा पंच ALFA आर्किटेक्चर पर आधारित कंपनी का दूसरा मॉडल है.
Also Read: Good News: आ गई सबसे सस्ती EV, TATA की इस पॉपुलर कार का इलेक्ट्रिक एडिशन देखा आपने?
Tata Punch में मिलते हैं ये वेरिएंट्स
टाटा पंच चार वेरिएंट्स में आती है. ये हैं- – प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव. कलर ऑप्शन के लिए इसमें कैलिप्सो रेड, टॉरनैडो ब्लू, ऑर्कस व्हाइट, ट्रॉपिकल मिस्ट, डेटोना ग्रे, एटॉमिक ऑरेंज और मेटियोर ब्रॉन्ज कलर विकल्प को रखा गया है. भारत में टाटा पंच की कीमत 5.93 लाख रुपये से शुरू होकर 9.49 लाख रुपये तक जाती है.
सबसे ज्यादा बिकनेवाली एसयूवी में से एक
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पंच ने 10 महीने के छोटे से समय में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है. यह हमारे ‘न्यू फॉरएवर’ पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकनेवाली एसयूवी में से एक है. यह उपलब्धि देश में ग्राहकों की मजबूत प्रतिक्रिया को दर्शाती है और हम उनके लगातार विश्वास के लिए उनके बहुत आभारी हैं.
Also Read: Tata ने पेश की नयी कार, पिछले वेरिएंट से 40 हजार रुपये सस्ती, मिलेंगे दमदार फीचर्स