Tata Punch Camo Edition हुई लॉन्च, जानें ऑनगोइंग मॉडल से कितनी होगी अलग
Tata ने अपनी Punch के Camo Edition को लॉन्च कर दिया है. इस कार को ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है और यह मिड स्पेक Adventure और Accomplished ट्रिम्स के साथ आता है.
Tata Punch Camo Edition: टाटा ने अपनी कॉम्पैक्ट साइज SUV Punch को Camo एडिशन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी की तरफ से आने वाली यह कार सुरक्षा के मामले में काफी पसंद की जाती है. ग्लोबल NCAP टेस्ट के दौरान इस कार ने 5 स्टार रेटिंग अर्जित किये थे. बता दें कंपनी ने कुछ ही महीनों पहले भारत में Punch को Kaziranga एडिशन में लॉन्च किया था. बता दें Camo एडिशन में कंपनी ने मुख्य तौर पर इंटीरियर और एक्सटीरियर कॉस्मेटिक बदलाव ही किये हैं. इस कार में किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किये गए हैं.
Tata Punch Camo Edition Engine
टाटा पंच के इंजन और गियरबॉक्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक 3 सिलिंडर इंजन है और 86bhp की पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है.
Also Read: Tata Motors लायी Harrier SUV के दो नये वेरिएंट्स, इसकी खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप
Tata Punch Camo Edition Features
टाटा पंच के Camo एडिशन को कंपनी ने केवल Adventure और Accomplished वेरिएंट में ही लॉन्च किया है. इस कार में मिलने वाली फीचर्स की बात करीब तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में कंपनी ने 16 इंच के अलॉय व्हील्स, रियर पार्किंग कैमरा, पुश स्टार्ट/स्टोप बटन, LED DRLs, फोग लैम्प्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं.
Tata Punch Camo Edition Interior and Exterior
टाटा पंच Camo एडिशन में कंपनी ने फोलिएज ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया है. यह कार ड्यूल टोन इफ़ेक्ट के साथ आता है. Camo एडिशन में कार को ब्लैक और वाइट रूफ के साथ पेश किया गया है. टाटा ने इस कार के फ्रंट में काले रंग का ग्रिल, सिल्वर रंग का स्किड प्लेट, ड्यूल टोन ब्लैक व्हील और Camo की बैजिंग भी दिया है. Punch के Camo एडिशन के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसके डैशबोर्ड और सीट्स पर मिलिट्री ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया गया है.
Tata Punch Camo Edition Price
Tata Punch के Adventure और Accomplished वेरिएंट को ही फिलहाल कंपनी ने Camo एडिशन में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत कंपनी ने 6.85 लाख रुपये रखी है. वहीं टॉप मॉडल के लिए आपको 8.03 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे. वहीं, AMT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.45 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 8.63 लाख रुपये रखी गयी है. भारत में इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger और Nissan Magnite जैसी गाड़ियों से होने वाला है.