16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा पंच सीएनजी अभी हाल ही में हुई है लॉन्च, हुंडई एक्सटर को दे रही टक्कर

टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज सीएनजी की तरह ही टाटा पंच में मान पेट्रोल वेरिएंट की तुलना मे सीएनजी वेरिएंट में अतिरिक्त फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. इसमें छह एयरबैग, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच के एलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, सात इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्ट और इलेक्ट्रिक सनरूफ है.

टाटा मोटर्स ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) पंच के सीएनजी मॉडल को अगस्त की शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके साथ टियागो और टिगोर मॉडल के सीएनजी वेरिएंट को भी पेश किया है. कंपनी ने टाटा पंच के सीएनजी मॉडल को जनवरी 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज सीएनजी मॉडल के साथ प्रदर्शित किया था. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कंपनी ने भारत में सकी लॉन्चिंग के पहले सही चुनिंदा डीलरशिप की ओर से टाटा पंच सीएनजी एसयूवी के लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिया था. यह हुंडई की एक्सटर को टक्कर दे रही है. आइए, जानते हैं इसकी पूरी डिटेल…

टाटा पंच सीएनजी फीचर्स

टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज सीएनजी की तरह ही टाटा पंच में मान पेट्रोल वेरिएंट की तुलना मे सीएनजी वेरिएंट में अतिरिक्त फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. इसमें छह एयरबैग, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच के एलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, सात इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्ट और इलेक्ट्रिक सनरूफ है. टाटा मोटर्स ने पंच सीएनजी को टियागो और टिगोर के सीएनजी वर्जन के साथ बाजार में पेश किया है.

टाटा पंच सीएनजी का इंजन

टाटा पंच के सीएनजी वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. सीएनजी मोड में मोटर 76 बीएचपी की पवार और 97 एपएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. पंच सीएनजी ब्रांड की नई ट्विन सिलेंडर सीएनजी किट तकनीक का इस्तेमाल करेगी, जो बोनट के नीचे रखे गए दो 30 लीटर की टंकियों से लैस होगी. ऐसे में ग्राहाकों को पूरा बूट स्पेस मिल सकता है.

टाटा पंच का मुकाबला

भारत के कार बाजार में टाटा पंच सीएनजी वेरिएंट का मुकाबला सिट्रोएन सी3, मारुति सुजुकी इग्निस, निसान मैग्नाइट और रेना काइगर से है. हालांकि, सीएनजी पावरट्रेन के साथ पंच का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च की गई हुंडई एक्सटर के सीएनजी वेरिएंट से होगा.

टाटा पंच का डाइमेंशन

  • लंबाई : 3827 एमएम

  • चौड़ाई : 1742 एमएम

  • ऊंचाई : 1615 एमएम

  • व्हीलबेस : 2445 एमएम

टाटा पंच की खासियत

पंच अपने आप में एक ‘पंच’ भी पैक करता है. इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वॉशर के साथ रियर वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स रेन सेंसिंग वाइपर, कूल्ड ग्लव बॉक्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप और बहुत कुछ मिलता है.

सेफ्टी पैकेज

टाटा पंच का टॉप मॉडल केवल 2 एयरबैग के साथ आते हैं. हालांकि, 6-एयरबैग का सरकारी आदेश अक्टूबर 2023 में आने वाला है. इसलिए पंच में जल्द ही 4 एक्स्ट्रा एयरबैग मिलेंगे. इसके अलावा, इसमें सेगमेंट-फर्स्ट फीचर के रूप में बर्गलर अलार्म, टू-वे डैशकैम, ईएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल-असिस्ट कंट्रोल मिलता है. इस एसयूवी में सामान्य एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड माउंट और बहुत कुछ मिलता है.

फीचर्स

पंच में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार तकनीक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. पंच के किसी भी वेरिएंट में 6 एयरबैग नहीं हैं. हालांकि पंच को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है.

Also Read: Tata Punch Milestone: टाटा पंच ने तोड़ दिये बिक्री के सभी रिकॉर्ड, जानें खूबियां

पंच इंजन और स्पेसिफिकेशन

टाटा पंच में भी 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, लेकिन यह 3 सिलेंडर इंजन है. हालांकि यह इंजन 88 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. पंच में 7 बीएचपी का टॉर्क अधिक मिलता है. दोनों एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है.

Also Read: हुंडई एक्सटर बनाम टाटा पंच : इनमें से आपके लिए कौन होगा बेहतर, पढ़ें रिपोर्ट

कीमत

टाटा पंच की कीमत एक्स शोरूम में 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये तक तय की गई है. इसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएनजी वेरिएंट की कीमत इससे कुछ अधिक ही हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें