Tata Punch EV से जल्द उठ सकता है पर्दा, पाएं संभावित रेंज और फीचर्स की पूरी जानकारी

Tata अपनी Punch SUV से जल्द ही पर्दा उठा सकती है. खबरों की अगर माने तो कंपनी साल 2023 में आयोजित किये जाने वाले Auto Expo के दौरान इसे जनता के सामने पेश करेगी. वहीं, कंपनी इस कार इलेक्ट्रिक कार की प्रोडक्शन जून 2023 से शुरू करने वाली है.

By Vyshnav Chandran | December 24, 2022 1:27 PM
an image

Tata Punch EV: हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे टाटा पंच एसयूवी के बारे में पता न हो. कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली यह एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है. इस कार की कीमत तो बजट के अंदर होने के साथ ही इसमें फीचर्स भी कमाल के मिल जाते हैं. सेफ्टी के मामले भी यह कार कम नहीं है. ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इस कार ने 5 स्टार्स की सेफ्टी रेटिंग्स हासिल की है.

हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमें बताया गया है कि कंपनी साल 2023 के दौरान आयोजित किये जाने वाले Auto Expo में इस कार को बिलकुल ही नये इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है. अगर ऐसा हो जाता है तो Tata देश की इकलौती कंपनी बन जाएगी जिसके पास अभी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मौजूद हैं. बता दें इस समय टाटा के पास Nexon EV, Tiago EV और Tigor EV मौजूद है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इस कार की प्रोडक्शन साल 2023 के जून महीने से शुरू की जाएगी.

Tata Punch EV से लोगों को क्या है उम्मीद

उम्मीद की जा रही है कि टाटा की जितनी भी ऑनगोइंग मॉडल्स है उनसे विपरीत इस कार को Sigma आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें यह आर्किटेक्चर Alfa आर्किटेक्चर का ही मॉडिफाइड वर्जन है. बता दें सिग्मा प्लैटफॉर्म पर तैयार की गयी गाड़ियां काफी हल्के वजन की होती है और यह ज्यादा एनर्जी एफिसिएंट भी होती हैं. एक इलेक्ट्रिक कार में सबसे जरुरी उसका बैटरी पैक होता है. कंपनी इस कार को दो बैटरी ऑप्शंस के साथ पेश कर सकती है. इसका पहला बैटरी पैक 300 किलोमीटर और दूसरा बैटरी पैक 400 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. टेक्नोलॉजी के मामले में इस कार में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.

Tata Punch EV Features

इस कार के फीचर्स से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी तो हमारे पास नहीं है लेकिन, अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि इस इलेक्ट्रिक कार में 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. यह Android Auto और Apple Carplay टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा. इस इलेक्ट्रिक कार में सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट सीटों के लिए डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर डीफोगर, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड माउंट और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Tata Punch EV Price

फिलहाल इस कार की कीमत से जुड़ी कोई भी ठोस जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत ऑनगोइंग मॉडल्स से 1 से 1.5 लाख रुपये ज्यादा महंगी हो सकती है. लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Mahindra XUV 400 EV और Citroen eC3 जैसी इलेक्ट्रिक कार्स से मुकाबला होने वाला है.

Exit mobile version