थार और जिम्नी को टक्कर देगी TATA की ये नई ऑफ-रोडर SUV, जानिए क्या है खास?
टाटा का नया लाइफस्टाइल वाहन सिएरा कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा, क्योंकि यह बहुत अलग दिखता है और इसमें पुराने मॉडल के डिजाइन की झलक भी नजर आती है. टाटा सिएरा EV का उत्पादन वर्जन 2025 तक लॉन्च की जा सकती है.
टाटा मोटर्स ऑफ-रोडर महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी को टक्कर देने के लिए एक दमदार 4X4 SUV लाने की योजना बना रही है. संभावना है कि यह नई जनरेशन की टाटा सिएरा हो सकती है, जो कंपनी की आइकॉनिक कार रही है.
SUVs की मांग में वृद्धि
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लाइफस्टाइल SUVs की मांग में वृद्धि देखी गई है, इसी के चलते कंपनी इस सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी कर रही है. 4WD तकनीक के साथ पेश हाेगी नई लाइफस्टाइल SUV कार निर्माता ने लाइफस्टाइल SUVs के तौर पर टाटा सफारी, सिएरा, हेक्सा जैसी पेशकश की हैं, लेकिन वर्तमान में कंपनी के लाइनअप में कोई भी गाड़ी ऑल-व्हील ड्राइव (4WD) तकनीक से लैस नहीं है.
नई ऑफ-रोडर वर्तमान में मौजूद अन्य लाइफस्टाइल SUVs की तुलना में अलग होगी
हालांकि, 2023 ऑटो एक्सपो में सिएरा और हैरियर EV कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया, जिनके उत्पादन रूप में 4WD मिलने की उम्मीद है. कंपनी की नई ऑफ-रोडर वर्तमान में मौजूद अन्य लाइफस्टाइल SUVs की तुलना में अलग होगी.
टाटा का नया लाइफस्टाइल वाहन सिएरा कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा
टाटा का नया लाइफस्टाइल वाहन सिएरा कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा, क्योंकि यह बहुत अलग दिखता है और इसमें पुराने मॉडल के डिजाइन की झलक भी नजर आती है. टाटा सिएरा EV का उत्पादन वर्जन 2025 तक लॉन्च की जा सकती है. उम्मीद है कि कंपनी इस SUV का पेट्रोल और डीजल वेरिएंट भी पेश करेगी. बता दें, महिंद्रा भी थार का एक इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार कर रही है और 15 अगस्त को इसके बारे में खुलासा करेगी.
Also Read: Video: तो ये है Ajay Devgan की पसंदीदा कार, कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!